हिमखबर डेस्क
जिला कांगड़ा में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आज एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स फील्ड यूनिट (एएनटीएफएफयू) को बड़ी सफलता मिली है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जसवाल के नेतृत्व में टीम ने 5 किलो 208 ग्राम चरस बरामद कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान तारा चंद (60) पुत्र बेली राम निवासी गांव त्यून, डाकघर डोगरी, तहसील व जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज एएनटीएफएफयू की टीम एएसपी राजेंद्र जसवाल की अगुवाई में मूलथान क्षेत्र में गश्त पर थी।
टीम में एएसआई विकास अरोड़ा, एएसआई सुरेश कुमार, मुख्य आरक्षी मनोज कुमार, मुख्य आरक्षी रॉकी कुमार और आरक्षी सुमित कुमार शामिल थे।
गश्त के दौरान टीम को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि लुआई गांव में बने एक रेन शैल्टर में एक व्यक्ति एक पिट्ठू बैग लेकर बैठा है, जिसमें भारी मात्रा में चरस है। उक्त व्यक्ति इसे बेचने की फिराक में था।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल एसपी जसवाल ने टीम के साथ तुरंत उक्त स्थान पर पहुंचकर रेन शैल्टर में बैठे व्यक्ति को काबू किया।
गवाहों की मौजूदगी में जबजब उसके पास मौजूद पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से कुल 5 किलो 208 ग्राम चरस बरामद की गई।
इस संबंध में थाना बैजनाथ में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि वह चरस की यह बड़ी खेप किसे बेचने वाला था और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।