धर्मशाला, 07 मई – हिमखबर डेस्क
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी गरीब तथा जरूरतमंद लोगों की सेवा में तत्परता के साथ कार्य कर रहा है। प्रयास भवन धर्मशाला में अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित फिजियोथैरेपी यूनिट स्थापित इसमें आधुनिक कम्पयूटरीकृृत उपकरणों से पीड़ितों का उपचार किया जाता है, वर्ष 2024-25 में यह सुविधा 167 रोगियों को प्रदान की गई है ।
उन्होंने कहा कि जिला रेडक्राॅस सोसायटी, कांगड़ा स्थित धर्मशाला में अनूसूचित जाति छात्रावास भवन, नुरपुर में नशा निवारण केन्द्र का संचालन किया जा रहा है।
नशा निवारण केन्द्र में नशे से पीडित व्यक्तियों का उपचार के साथ साथ काउंसलिंग तथा मुफ्त दवाईयां भी प्रदान की जाती हैं। इस केन्द्र से वर्ष 2024-25 में लगभग 260 नशे से पीडित लाभान्वित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस प्रयास भवन, धर्मशाला में जिला पुर्नवास केन्द्र रेडक्राॅस सोसायटी के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल, धर्मशाला तथा सिविल अस्पताल, पालमपुर में मैडिकल बोर्ड कैम्पों का आयोजन किया जाता है।
इसके अतिरिक्त जिला के अन्य क्षेत्रों मंे भी समय-समय पर दिव्याजनों की सुविधा के लिए सोसायटी जिला प्र’ाासन के निर्देश मिलने पर मैडिकल कैम्प का भी आयोजन किया जाता है।
इन कैम्पों में दिव्यांगजनों को मौके पर ही सहायता उपकरण भी उपलब्ध करवाये जाते हैं जिला रेडक्राॅस सोसायटी, कांगड़ा स्थित धर्मशाला 2024-25 के दौरान गरीब, बीमार, जरूरतमंद, बीपील परिवार से सम्बन्धित व असहाय लोगों के उपचार तथा आपरेशन पर नकद आर्थिक सहायता तथा दवाईयां उपलब्ध करवाने के लि, 8,21,158/- रूपये की राशि व्यय की गई जिससे 157 लोग लाभान्वित हुए।
उन्होंने बताया कि जिला रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा बीमारी से पीड़ित रोगियों की सुविधा हेतु रियायती दरों पर रोगी वाहन सेवाएं उपलब्ध करवायी जाती हैं।