काँगड़ा-राजीव जस्वाल
उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियां कांग्रेस ने आरंभ कर दी हैं। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा से कांग्रेस नेत्री नमिता मेहरा को संगठन द्वारा बतौर कोआर्डिनेटर रुड़की भेजा गया था। रुड़की के विभिन्न वार्डों का दौरा कर लौटी| नमिता मेहरा ने बताया उन्हेें रुड़की में कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और बेरोजगारी के मुद्दे पर जागरूक करने के लिए भेजा गया था।
नमिता ने बताया कि रुड़की के 40 वार्डों में से उन्होंने 22 से अधिक वार्डों में जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बैठकें की और उन्हें आगामी चुनाव के लिए अभी से फील्ड में जुटने का आहवान किया। नमिता मेहरा ने बताया कि उन्होंने शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करके कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया है।