शाहपुर- नितिश पठानियां
बिधानसभा शाहपुर के धार कंडी क्षेत्र के बोह के मिनी स्टेडियम में चामुंडा युवा क्लब मोरच्छ द्वारा आयोजित चामुण्डा युवा क्लब शरद क्रिकेट लीग टूर्नामेंट कप के समापन पर स्थानीय कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की । मुख्यातिथि पठानिया के बोह मैदान में पहुँचने पर आयोजन कमेटी के सदस्यों व स्थानीय जनता द्वारा मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर स्थानीय लोक कलाकारों ने आए हुए अतिथियों का अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियाँ देकर खूब मनोरंजन किया। उल्लेखनीय है कि खेल प्रतियोगिता में धर्मशाला से लेकर चुबाड़ी तक टीमो ने हिस्सा लिया। फाईनल मैच का मुकाबला चामुण्डा युवा क्लव मोरच्छ और रिडकमर की टीमो के बीच खेला गया। जिसमें चामुंडा युवा क्लब मोरच्छ ने 140 रनों का स्कोर खड़ा किया लेकिन रिडकमार की टीम ने 140 रनों के पीछा करते हुए रिडकमार ने मैच जीत कर चामुण्डा युवा क्लब शरद क्रिकेट लीग टूर्नामेंट कप 2022 अपने नाम किया।
मुख्यातिथि केवल सिंह पठानिया ने बिजेता रिडकमार की टीम ओर उप बिजेता चामुंडा युवा क्लब मोरच्छ को ट्राफी दे कर सम्मानित किया। मुख्यातिथि पठानिया ने इस प्रतियोगिता में बिजेता रिङ्कमार की टीमके खिलाड़ियो ओर उप बिजेता मोरच्छ की टीम के खिलाड़ियों को मुबारकबाद दी। ओर कहा कि युवाओं को खेल के प्रति लग्न व मेहनत के साथ-2 इमानदारी की भावना को जिन्दा रखने का आहवान किया।
पठानिया ने स्थानीय जनता को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर खेल मैदान बोह का विस्तार किया जाएगा तथा धार कंडी क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाए।उन्होंने कहा कि रा.माध्यमिक बारिष्ठ पाठशाला बोह में साइंस की कक्षाएं ओर धार कंडी क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खुलवाने का भी भरोसा दिया।
इस मौके पर उप प्रधान पप्पू राम,लंबदार जर्म सिंह,जिला परिषद सदस्य रितिका शर्मा,करतार सिंह सुरेश राणा, केवल कुमार,अनिल कुमार,रोशन लाल,वार्ड पंच भुती देवी, वालकराम, शमशेर राणा, जयकर्ण, हेम राज, बिहारी ठाकुर, रणजीत सिंह, विजय सपैड़ा, सनम ठाकुर,प्रताप जरयाल, प्रवीण जरयाल, प्रभात जरयाल, केवल, रणजीत भंगार आदि गणमान्य ब्यक्ति मोजूद थे।