राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिलाओं ने बेची इको फ्रेंडली राखियां
पधर 18 अगस्त – अजय सूर्या
विकास खंड अधिकारी द्रंग विनय चौहान ने बताया कि विकास खंड द्रंग में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार इको फ्रेंडली राखियों ( हैंडमेड ) की बिक्री हेतु राखी सप्ताह उत्सव का आयोजन 12 अगस्त से 18 अगस्त तक किया गया।
इस उत्सव के आयोजन में 55 ग्राम संगठन भाग ले रहे हैं। प्रत्येक दिन 8 ग्राम संगठनों ने राखी उत्सव में भाग लिया। 17 अगस्त को ग्राम संगठन पाली व सरस्वती ग्राम संगठन पाली ने ₹1500 की राखी बेची। दोनों ग्राम संगठनों ने ₹500 की राखी बनाने का सामान लिया था । उन्हें एक हजार रुपए का लाभ हुआ।
समूह की महिलाओं का कहना है कि खंड विकास अधिकारी द्रंग द्वारा ग्रामीण महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अच्छा मंच प्रदान किया गया है। अपनी प्रतिभा दर्शाने के साथ-साथ वे इससे अच्छी कमाई भी कर रही हैं।
महिलाएं आत्मनिर्भर व आर्थिक तौर पर सशक्त हो रही हैं। इस सराहनीय पहल के लिए सभी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सरकार का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष राखी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था, जिसमें सभी समूह के महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा उन्हें सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई थी।