राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने वालों का होगा कोविड टेस्ट, कल पहुंचेंगी शिमला

--Advertisement--

राष्ट्रपति का 4 मई को शिमला पहुंचने का कार्यक्रम है। ऐसे में स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह अलर्ट है। विभाग ने कुल 12 से अधिक टीमें बनाई हैं।

शिमला – नितिश पठानियां

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के राजधानी शिमला दौरे को लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह अलर्ट है। विभाग की एक टीम राष्ट्रपति की स्वास्थ्य जांच करेगी और 24 घंटे उनके साथ रहेगी। उनके स्टाफ की जांच के लिए अलग से टीमें तैयार की हैं। विभाग ने कुल 12 से अधिक टीमें बनाई हैं। राष्ट्रपति से जो भी नेता या अधिकारी मिलने जाएंगे, उनका पहले कोविड टेस्ट (आरटीपीसीआर) होगा।

4 मई को शिमला पहुंचेंगी राष्ट्रपति

सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रपति जो खाना खाएंगी, विभाग की टीमें उनके खाने से पहले सैंपल लेंगी। मंजूरी देने के बाद ही राष्ट्रपति उनका सेवन कर पाएंगी। इसके अलावा यह प्रोटोकॉल मंदिर के प्रसाद खाने से पहले भी लागू रहेगा। राष्ट्रपति का 4 मई को शिमला पहुंचने का कार्यक्रम है। यहां वह छराबड़ा स्थित राष्ट्रपति निवास में रुकेंगी।

उधर, आईजीएमसी प्रबंधन ने भी व्यवस्था पूरी कर ली है। बताया जा रहा है कि वीआईपी मूवमेंट के चलते दो स्पेशल वार्ड भी रिजर्व में रखे हैं। खुफिया तंत्र और पुलिस के जवानों ने भी वीरवार को अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है।

इसके अलावा दवाइयां, एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम की शिफ्टों में ड्यूटियां लगाई गई हैं। आईजीएमसी प्रबंधन ने 7 से 8 यूनिट के करीब ओ पॉजिटिव ब्लड ग्रुप रिजर्व में रख लिया है।

यह रहेगा शेड्यूल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच मई को कैंचमेंट एरिया कुफरी का दौरान करेंगी। छह मई को केंद्रीय विवि धर्मशाला के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। 7 मई को सुबह संकट मोचन और तारादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी। दोपहर बाद मालरोड और रिज मैदान में सैर करेंगी। शाम को गेयटी थियेटर में जाने का कार्यक्रम है। आठ को राष्ट्रपति दिल्ली लौटेंगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...

CIA टीम ने गुप्त सूचना पर गाड़ी से पकड़ा 30.57 चिट्टा, धर्मशाला के 3 युवक गिरफ्तार

हिमखबर डेस्क पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत केंद्रीय खुफिया एजैंसी...