भटियात ज़ोन की कबड्डी टीम विजेता, बैडमिंटन, जूडो और कुराश में भी शानदार प्रदर्शन
रायपुर/चम्बा – भूषण गुरुंग
पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर की अंडर-19 बालिकाओं ने बनीखेत में आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया।
भटियात ज़ोन की कबड्डी टीम विजेता रही, जबकि बैडमिंटन टीम उपविजेता रही। इसके साथ ही विद्यालय की बालिकाओं ने जूडो और कुराश प्रतियोगिताओं में भी शानदार प्रदर्शन कर उपविजेता स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय की कुल 7 बालिकाओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। अब ये खिलाड़ी अलग-अलग खेलों में राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
प्रधानाचार्य श्रीमती राजकुमारी जी ने विद्यालय के सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को उनकी मेहनत और शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दीं।