रोड़ शो में लगी वाहनों की कतारें, रेलवे ग्राउंड में उमड़ा युवाओं का जनसैलाब, रायपुर रानी ओर कालका में उमड़ी भीड़ ने परेशानी में डाले विरोधी
कालका – रजनीश ठाकुर
रायपुर रानी के बाद अपने गृह क्षेत्र कालका में वाहनों के भारी काफिले ओर जनसभा में युवाओं की फ़ौज जुटाकर आज़ाद प्रत्याशी गोपाल चौधरी ने विरोधियों को अपने कद ओर इरादों का अहसास करवा दिया। रायपुर रानी की जनसभा में अंदाजन 5 हजार की भीड़ का दावा मीडिया ने किया था।
वहीं आज अपने गृह क्षेत्र कालका में गोपाल चौधरी की जनसभा में रायपुर रानी से दोगुनी-तिगुनी भीड़ जुटी। सुबह सबसे पहले अपने गांव सुखोमाजरी से कालका तक गोपाल चौधरी ने एक जबरदस्त रोड़ शो किया। जिसमें बाइकें, ट्रैक्टर ओर छोटी बड़ी गाड़ियों के काफिले ने पूरे क्षेत्र को जाम कर दिया। काफिले में शामिल युवाओं का जोश सातवें आसमां पर था और पूरा कालका क्षेत्र गोपाल चौधरी ज़िंदाबाद के नारों से गूंज उठा।
रेलवे ग्राउंड खचाखच युवाओं से भरा था, चारों तरफ युवाओं के फ़ौज से घिरे गोपाल चौधरी अपनी ताकत का अहसास विरोधियों को करवाते नजर आए। युवाओं को संबोधित करते हुए गोपाल चौधरी ने कहा के उन्होंने कालका हल्के के विकास के जो वायदे जनता से किये हैं जीत के बाद उन सभी वायदों को पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा के सुखोमाजरी से रायपुर रानी तक जिस तरह से हर वर्ग, युवाओं, माता बहनों ओर बुजुर्गों ने उन्हें जो मान सम्मान जो प्यार दिया है उसके लिए है वह कालका हल्के की जनता के ताउम्र कर्जदार रहेंगे।
जनता ही मेरी स्टार प्रचारक, हर हाल में करेंगे मैदान फतेह
गोपाल चौधरी ने कहा के उनकी जनसभा में उनके साथी ओर हल्के की जनता ही उनके लिए स्टार प्रचारक है। आने वाली 5 अक्टूबर तक आप सब मेरे लिए स्टार प्रचारक हैं ओर एक एक वोट मेरे हक में डलबाकर आप ही मेरी जीत को सुनिश्चित करेंगे।
गोपाल चौधरी ने कहा के ये लड़ाई कालका की जनता के हक ओर सम्मान की लड़ाई है और हम हर हाल में इस लड़ाई को जीतेंगे। उन्होंने कहा के वह राजनीति में जनता की सेवा के लिए आये हैं, चुनाव का परिणाम जो भी हो वह हमेशा सुखोमाजरी से रायपुररानी तक हल्के की जनता जिस ने उन्हें सर आंखों पर बिठाया है हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।
किट्टू व हरनेक रिंकू ने जनता के समक्ष रखे चुनावी मुद्दे
जनसभा को संबोधित करते हुए किट्टू व हरनेक रिंकू ने जनता के समक्ष चुनावी मुद्दे रखते हुए कहा के आज तक भाजपा और कांग्रेस ने कालका हल्के को सिर्फ वोट बैंक के लिए यूज क़िया। 10 साल भाजपा की सरकार रही लेकिन कालका हल्के की अनदेखी की गई। 5 साल से कांग्रेस के विधायक यही रोना रोते रहे के मेरी सरकार नहीं है और चैन की नींद पंचकुला में सोए रहे। आज कालका हल्का भाजपा कांग्रेस की अनदेखी ओर वोट बैंक की राजनीति का दंश झेल रहा है।
उन्होंने कहा के आज कालका हल्के की जनता के पास मौका है के वह कांग्रेस भाजपा को किनारे कर भाई गोपाल चौधरी को कालका हल्के के हक की लड़ाई लड़ने के लिए विधानसभा भेजें। उन्होंने जनता से गुहार लगाई के 5 अक्तूबर को एक एक वोट हीरे के निशान वाला बटन दबाकर गोपाल चौधरी को डालें ताकि कालका हल्के की अनदेखी का हिसाब लिया जा सके।