राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल शाहपुर के छात्रों ने जीते गोल्ड और ब्रॉन्ज पदक

--Advertisement--

शाहपुर – नितिश पठानियां

कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल शाहपुर के छात्रों ने 18 जुलाई से 20 जुलाई 2025 तक इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय गोजू-रयू कराटे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर स्कूल और जिला कांगड़ा का नाम गर्व से रोशन किया। इस प्रतियोगिता में जिला कांगड़ा की टीम ने कोच राजेश कुमार और टीम मैनेजर आशीष मनहास के नेतृत्व में भाग लिया।

प्रतियोगिता में, पियूष ठाकुर ने अंडर-15, 65 किलोग्राम वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता, जबकि कार्तिक ने अंडर-16, 55 किलोग्राम वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इन दोनों छात्रों ने प्रतियोगिता में अनुशासन, दृढ़ता और उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय दिया।

आशीष मनहास, जो कि कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल शाहपुर में कोच के रूप में कार्यरत हैं, ने टीम मैनेजर की भूमिका निभाई और छात्रों को प्रतियोगिता के लिए प्रेरित एवं मार्गदर्शित किया। यह राहुल कुमार (डीपीई) और आशीष मन्हास (कोच) के निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि स्कूल के छात्र राज्य स्तर की इस बड़ी प्रतियोगिता में सफल हो पाए।

इस सफलता पर स्कूल के प्रबंध निदेशक बादल कौशल और प्रधानाचार्य अश्वनी के. धीमान ने पियूष और कार्तिक को बधाई दी और कहा कि यह जीत न केवल स्कूल बल्कि पूरे कांगड़ा जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने दोनों छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

डीपीई राहुल कुमार और स्कूल के समस्त स्टाफ ने भी दोनों विजेताओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि पियूष और कार्तिक ने स्कूल और जिले को गौरवान्वित किया है।

पियूष और कार्तिक की यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि समर्पण, अनुशासन और उचित मार्गदर्शन से छात्र राज्य स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। इन दोनों ने न केवल अपने स्कूल, बल्कि पूरे जिला कांगड़ा का मान बढ़ाया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

गैस लीक होने से भड़की आग, दो महीने के मासूम सहित 5 लोग झुलसे

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश में बरसात की आपदा के बीच...

नई फसल के आगमन का प्रतीक है सैर पर्व, पेठू पूजन से लेकर अखरोट खेलने की रही है परंपरा

मंडी - अजय सूर्या प्राचीन मंदिरों की नगरी मंडी, जिसे...

इनर अखाड़ा बाजार में जीवन, आजीविका और सुरक्षा लगी दांव पर

निवासियों की अपील आगे की त्रासदी को रोकने के...

ज्वाली: फारियां में फ्रिज से पानी की बोतल निकालते समय करंट लगने से व्यक्ति की मौत

ज्वाली - शिवू ठाकुर हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में...