चम्बा – भूषण गुरुंग
हिमाचल कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के युवा रेड क्रॉस द्वारा कुलपति प्रो सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन एवम प्रोग्राम कोर्डिनेटर प्रो दिनेश सिंह राणा के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में पांच दिवसीय राज्य सतरीय युवा रेड क्रॉस शिविर का आयोजन किया गया।
यह पांच दिवसीय राज्य सतरीय रेड क्रॉस शिविर 19 अप्रैल से 23 अप्रैल 2025 तक डलहौज़ी के यूथ होस्टल में लगाया जा रहा है। जिसमें हरियाणा के विभिन्न जिलों से 11 कॉलेजों की टीमों ने भाग लिया जिसमे 112 सव्यमसेवक एवम 10 काउंसलर्स भाग ले रहे हैं।
शिविर के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर रजनीश महाजन डिविजनल फारेस्ट ऑफिसर डलहौजी हिमाचल प्रदेश नें शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ कैंप के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर डीएस राणा द्वारा भारत माता एवम सर जीन हेनरी दुनंत को पुष्प अर्पित कर किया गया एवम मुख्य अतिथि का परिचय करवा कर पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत अभिनंदन किया। विद्यार्थियों ने रेड क्रॉस गीत गाकर सभी का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि महाजन ने बताया हिमाचल राज्य लगभग 68% जंगलों से ढका हुआ है। उन्होंने यह भी बताया की किस तरह से हिमाचल सरकार हिमाचल में पर्यावरण संरक्षण तथा पेड़ पौधों की देखभाल का काम संभाल रही है। महाजन ने विद्यार्थियों को पर्यावरण के बारे में के सचेत करते हुए प्रकृति की देखभाल करने की सलाह दी।
उन्होंने बताया कि हम जब भी इस देवभूमि पर आए तो हमारी यह जिम्मेदारी बने कि हम यहां सकारात्मक योगदान देना चाहिए। उन्होंने बताया कि कैसे छोटे-छोटे प्रयासों से हम पर्यावरण को सुरक्षित कर सकते हैं। उनके द्वारा समाज में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में भी बताया गया।
इसके बाद स्वयं सेवकों और उनके साथ आए हुए विभिन्न काउंसलर्स ने आपस में परिचय किया और आने वाले दिनों में कैंप की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की। शिविर के पहले दिन का समापन हर्ष और उल्लास से किया गया। कैंप के दूसरे दिन की शुरुआत प्रात 6 बजे योग से की गयी जिसमे प्रो निरुपमा ने योग करवाकर योग के महत्व को समझाया।
नाश्ते के बाद कैंप निदेशक प्रो दिनेश सिंह राणा ने सभी को संभोदित किया और कैंप के नियमो के बारे मे बताया। उसके बाद सभी को मिस सोनिया भारद्वाज द्वारा प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण दिया गया जिसमे उन्होंने CPR एवम अन्य जान बचाने की तकनीको के बारे में बताया। दोपहर बाद एक्सटेम्पोर स्पीच एवम पोस्टर एवम स्लोगान जैसी प्रतियोगिताएं करवाई गयी एव्ं सवयंसेवको को डलहौज़ी की मार्केट का दौरा करवाया गया।
ये रहे उपस्थित
इस कैंप मे फील्ड ऑफिसर डॉ संतोष कुमार एवम यूथ होस्टल के प्रबंधक श्री देवेंद्र शर्मा जी मोजूद रहे।

