पवन काजल ने विधानसभा में लिंक रोड कुल्थी और राह से संगम पचायत जनयानकड़ सडक़ का मसला उठाया, सरकार से मिला जवाब
काँगड़ा – राजीव जस्वाल
हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र में जनता की मांग पर कई मसले उठाए गए हैं, जिन पर जवाब मिलने से हजारों लोगों की दुविधा दूर हुई है। यह बात कांगड़ा के विधायक पवन काजल ने गुरुवार को यहां जारी बयान में कही। विधायक पवन काजल ने कहा कि उन्होंने राजोल से लेकर कछियारी तक रुके फोरलेन का मामला उठाया था।
इस पर पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर ने जवाब दिया है कि इसके लिए डीपीआर कंसल्टेंट नियुक्त किया गया है। बीते 26 जून से सर्वे चल रहा है। इस सवाल का जवाब मिलने से हजारों लोगों की दुविधा दूर हुई है।
कांगड़ा के विधायक पवन काजल ने आगे कहा कि लिंक रोड कुल्थी और राह से संगम पचायत जनयानकड़ सडक़ का मसला भी विधानसभा में उठाया गया है। कुल्थी रोड की आपत्तियों का निवारण करके अधिशाषी अभियंता कांगड़ा पीडब्ल्यूडी ने वन विभाग को भेजा है। मंजूरी अपेक्षित है।
इसी तरह राह से संगम रोड पर जवाब मिला है कि इस रोड की लंबाई दो दशमलव 56 किलोमीटर है। इसकी डीपीआर 346 लाख से ज्यादा है। डीपीआर तैयार है। यह विधायक प्राथमिकता में है। वन भूमि की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। अंतिम मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है।
विधायक ने एक अन्य मसला रोजगार गारंटी योजना का उठाया है। पंचायती राज मंत्री से पूछा था कि क्या मनरेगा के कार्य बंद पड़े हैं। इस पर सरकार ने कहा कि कार्य बंद नहीं हैं। विधायक ने कहा कि कांगड़ा की जनता के हितों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता में है। जनता के लिए वह हरदम तत्पर हैं।
विधायक पवन काजल ने उच्चतर और उच्च शिक्षण संस्थानों में ओबीसी कोटे की स्थिति का सवाल उठाया। इस पर कहा गया कि एचपीयू से संबंद्ध कालेजों में बीएड में ओबीसी को 15 प्रतिशत कोटा दिया जा रहा है। एसपीयू भी एचपीयू को फालो करता है, वहां भी 15 प्रतिशत कोटा है।
ओद्यानिकी व तकनीकी विवि नौणी में ओबीसी को दो सीटें हैं। हमीरपुर तकनीकी विवि में 18 प्रतिशत कोटा है। पवन काजल के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने बताया कि तकीपुर कालेज में 12 पद खाली हैं। इन्हें शीघ्र भर दिया जाएगा।