राजपूत कल्याण सभा की बैठक में राजपूत समुदाय से संबंधित मुद्दों पर किया मंथन।
सिहुतां – अनिल संबियाल
राजपूत कल्याण सभा सिंहुता की त्रैमासिक बैठक पटियाल गेस्ट हाउस भंगियाई में अध्यक्ष करनैल सिंह राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
जिसमें राजपूत समुदाय से संबंधित कई महत्वपूर्ण और गंभीर मुद्दों पर मंथन किया गया साथ ही गांव स्तर पर राजपूत बिरादरी को एकजुट करने के लिए प्रयास करने का आह्वान भी किया गया।राजपूत कल्याण सभा सिंहुंता जल्द राजपूत भवन का निर्माण करने जा रही है जिसके लिए उपयुक्त जमीन की तलाश युद्धस्तर पर जारी है ।
वक्ताओं ने कहा कि समाज जाति आधारित आरक्षण व्यवस्था का पुरजोर विरोध करता है और सरकार से ये मांग करता है कि आरक्षण आर्थिक आधार पर लागू करे ताकि हर जरूरतमंद की मदद की जा सके चाहे वो किसी भी जाति धर्म से संबंध रखता हो ।
जाति आधारित आरक्षण व्यवस्था से राजपूत बिरादरी के बच्चे अपने आप को असहाय और ठगा सा महसूस कर रहे हैं । जाति आधारित आरक्षण और जाति आधारित योजनाओं के खिलाफ राजपूत बिरादरी में काफी आक्रोश है ऐसे में सरकार को जनभावनाओं का सम्मान करते हुए जाति आधारित आरक्षण को तत्काल प्रभाव से बंद करना चाहिए ।
राजपूत कल्याण सभा समाज को जनजागरण अभियान के तहत जागरूक कर राजपूत बिरादरी को एकजुट करने का प्रयास कर रही है ।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर राजपूत कल्याण सभा के प्रदेश प्रतिनिधि महिंद्र सिंह राणा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील ठाकुर ,संजीव ठाकुर ,सह सचिव रमेश चंद ,राजेंद्र पटियाल ,जोगिंद्र मेहता ,चैन सिंह , इंद्र सिंह ,ओंकार सिंह ,भगवान सिंह ,प्रकाश चंद आदि सदस्य मौजूद रहे ।