रिवालसर – अजय सूर्या
राजकीय डिग्री कॉलेज, रिवालसर में आज से सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ किया गया। यह शिविर 24 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. के. सी. कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने एनएसएस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को समाज सेवा के प्रति प्रेरित किया।
इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. रमणीक शर्मा ने आगामी सात दिनों में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों का खाका प्रस्तुत किया।
उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, सामुदायिक सेवा, और व्यक्तित्व विकास कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में कॉलेज के अन्य प्राध्यापक भी उपस्थित रहे और उन्होंने शिविर की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उद्घाटन समारोह ने छात्रों में उत्साह और समाज सेवा की भावना का संचार किया।