राजकीय कन्या विद्यालय ऊना में छात्राओं से मिले उपायुक्त, 42 मेधावियों को किया सम्मानित

--Advertisement--

अपना विद्यालय पहल के तहत गोद लिए स्कूल में पहुंचकर छात्राओं को दिए सफलता के बहुमूल्य सूत्र

ऊना, 17 जुलाई – अमित शर्मा

उपायुक्त ऊना जतिन लाल गुरुवार को “अपना विद्यालय” पहल के तहत राजकीय कन्या उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने छात्राओं के साथ आत्मीय संवाद किया, उनकी उपलब्धियों की सराहना की और 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली 42 मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया।

बता दें, “अपना विद्यालय” हिमाचल सरकार की वह अभिनव पहल है जिसके अंतर्गत प्रशासनिक अधिकारी सरकारी विद्यालयों को गोद लेकर उनकी गुणवत्ता, संसाधनों और विद्यार्थियों के समग्र विकास को नया आधार दे रहे हैं। विद्यालय से अपनापन दर्शाते हुए उपायुक्त ने छात्राओं से संवाद कर उन्हें जीवन में बड़ा लक्ष्य निर्धारित करने को प्रेरित किया और सफलता के बहुमूल्य सूत्र दिए।

अपने संबोधन में उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि सपनों को बड़ा रखिए और उन तक पहुँचने के लिए आत्मविश्वास, ईमानदारी और लगातार प्रयास को साथी बनाइए। उन्होंने छात्राओं से यह भी आग्रह किया कि वे किसी भी चुनौती से न डरें और अपने भीतर की क्षमता को पहचानें।

कार्यक्रम में हुए संवाद सत्र में छात्राओं ने करियर, प्रशासन और शिक्षा से जुड़े प्रश्न अनेक पूछे। उपायुक्त ने सरल लेकिन प्रभावशाली ढंग से उनके सभी सवालों के जवाब दिए और उन्हें आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।

विद्यालय के प्रिंसिपल सुरेश ने कहा कि उपायुक्त द्वारा विद्यालय को गोद लिए जाने और उनके प्रत्यक्ष जुड़ाव से छात्राओं में आत्मबल बढ़ा है। वे अभिभूत हैं । उपायुक्त के सतत मार्गदर्शन से उन्हें जीवन में बड़े सपने देखने का हौंसला बढ़ा है। करियर को लेकर स्पष्ट सोच बनी है और संकल्पों को साकार करने को लेकर नई शक्ति का संचार हुआ है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर: चम्बी में क्षतिग्रस्त दुकानों को मिलेगा उचित मुआवजा: केवल सिंह पठानियां

शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक...

जिला कुल्लू में 3816.55 लाख रुपये का नुकसान

हिमखबर डेस्क जिला कुल्लू में हुई बादल फटने, फ्लैश फ्लड...