इंदौरा – व्यूरो रिपोर्ट
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला इंदौरा के प्रधानाचार्य मोहन शर्मा को अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा $ 2500 (लगभग ₹200000/_ ) से सम्मानित किया गया।
उनके द्वारा स्कूल में छात्राओं के विविध तकनीकी कौशल विकास के लिए चलाए जा रहे प्रोजेक्ट को एक अमेरिकी संस्था जो यूनाइटेड नेशंस के उद्देश्यों के लिए कार्य करती है ने ढाई हजार डॉलर यानी लगभग ₹200000 की सम्मान राशि के लिए चयनित किया।
12 अप्रैल को हुए एक अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल कार्यक्रम मैं उनके इस चयन की घोषणा की गई जिसमें 14 देशों के 20 अध्यापकों को चयनित किया जिसमें भारतवर्ष के तीन अध्यापकों के प्रोजेक्ट्स को चयनित किया गया।
प्रधानाचार्य मोहन शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों में तकनीकी कौशल होना बेहद आवश्यक है और उससे भी अधिक आवश्यक है कि वह उन्हें अपने जीवन में सदुपयोग कर अपनी प्रतिभा को और निखारे |
इसी को ध्यान में रखते हुए वह अपने स्कूल में चरणबद्ध तरीके से अपने अध्यापकों की टीम सहित छात्राओं के विभिन्न तकनीकी कौशल विकास के लिए 6 महीनों से एक प्रोजेक्ट के तहत कार्य कर रहे थे ।
उन्होंने नॉर्थ कैरोलिना विश्वविद्यालय यूएसए में अपने फुलब्राइट कार्यक्रम के दौरान उन कार्यों और कार्यविधि को सीखा था जिसे उन्होंने अपनी भारतीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उसे अपने स्कूल में लागू किया।
जिसके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर उन्हें और बेहतर करने की प्रेरणा मिली है।
ग्राम पंचायत प्रधान भोपाल कटोच ने इंदौरा क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहचान बनाने और ₹200000 की राशि पाने के लिए हार्दिक बधाई दी।
उन्होंने उनके इस तरह के कार्यों को समस्त अध्यापकों के लिए अनुकरणीय और प्रेरणादाई बताया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य नवीन शर्मा, एसएमसी प्रधान देवेंद्र कुमार, प्रवक्ता कुलदीप सिंह, मीना, तारा, देवांशी शर्मा, संजीव कुमार, बलजीत सिंह, अमित कुमार, गीता, सोहनलाल, बलविंदर शर्मा, रजनी शर्मा, सीमा शर्मा, निर्मल सिंह, रघुवीर सिंह, मंजू बाला, अंजना शर्मा, वासुदेव, अश्विनी कुमार, त्रिशला आदि ने हार्दिक शुभकामनाएं दी |