सुनील राणा के नाम रही लंज में आयोजित सांस्कृतिक संध्या,पंकज कुमार पंकु अध्यक्ष ,युकां जिला काँगड़ा रहे मुख्यतिथि के रूप में मौजूद
शाहपुर – अमित शर्मा
चंगर क्षेत्र के लंज में पहली बार रामलीला कमेटी व दशहरा कमेटी तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें पंकज कुमार पंकु युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष, जिला परिषद ने मुख्यतिथि के रूप में मौजूद रहे। जिसमें सांस्कृतिक संध्या हिमाचली लोक गायक सुनील राणा के नाम रही।
उन्होंने हिमाचली गानों पर दर्शकों को जमकर नचाया। इसके बाद उन्होंने धुडू नचया, शिव एंचली, रलिया रा खेरा मेला सहित अन्य हिमाचली और पहाड़ी गीतों की प्रस्तुति दी।सुनील राणा ने अपने गीतों की प्रस्तुति शुरू की तो दर्शकों की भीड़ ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।
दर्शकों ने उनके समक्ष जो भी फरमाइश रखी। उन्होंने उसे पूरा किया। वही हिमाचली लोक गायिका रीता ने भी इस मौके पर खूब समां बाँधा।मुख्यतिथि ने रामलीला कमेटी व दशहरा कमेटी को लंज में पहली बार सांस्कृतिक संध्या के आयोजन के लिए बधाई दी।
उन्होंने बताया कि संस्कृति हमारी धरोहर है उसे संजोए रखने का कमेटी के द्वारा सराहनीय प्रयास किया गया है। उन्होंने दशहरे पर सन्देश देते हुए कहा कि आज के पावन दिन पर हर एक अपने अंदर की बुराई को खत्म कर भाईचारे ओर सौहार्द को कायम रखे।