रणजीत बख्शी जनकल्याण सभा के संस्थापक अकिल बक्शी ने नूरपुर क्षेत्र के युवा प्रशिक्षुओं के लिए हर पंचायत में एक पुस्तकालय खोलने की कवायद शुरू की है जिसका शुभारंभ उन्होंने पंदरेहड़ पंचायत से किया है। अकिल नूरपुर क्षेत्र में कई लोगों की मदद कर चुके है।
नूरपुर, देवांश राजपूत
रणजीत बख्शी जनकल्याण सभा के संस्थापक अकिल बक्शी ने नूरपुर क्षेत्र के युवा प्रशिक्षुओं के लिए हर पंचायत में एक पुस्तकालय खोलने की कवायद शुरू की है जिसका शुभारंभ उन्होंने पंदरेहड़ पंचायत से किया है।
कोरोना की दूसरी लहर में रणजीत बक्शी कोविड हेल्पलाइन बनाकर अकिल नूरपुर क्षेत्र में कई लोगों की मदद कर चुके है। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए ‘रणजीत बख्शी जनकल्याण सभा’ का गठन किया है। इसी कड़ी में अकिल ने अब पंचायत स्तर पर युवा प्रशिक्षुओं के लिए पुस्तकालय खोलने का निर्णय लिया है। अकिल बख्शी ने बताया कि “रणजीत बख्शी जनकल्याण सभा” की ओर से एक नई पहल शुरू की है जिसके तहत हर ग्राम पंचायत में एक पुस्तकालय खोलने का प्रयत्न करेंगे I
यह पुस्तकालय पंचायत घर में, सामुदायिक केंद्र में, किसी सार्वजनिक भवन में और यदि प्रधान अनुमति न दें, तो किसी स्थानीय व्यक्ति के घर में स्थापित होगी I इस पुस्तकालय में सभा की ओर से सब मुख्य प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें दान करेंगे जिनमें एचएएस, सीडीएस, एसइटी, टीजीटी, टीइटी, रेलवे, फारेस्ट, जेई, आर्मी व पुलिस आदि परीक्षाओं की किताबें होंगी जोकि सभी प्रशिक्षुओं को निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगीI
उन्होंने बताया की इस पहल की शुरूआत पंदरेहड़ पंचायत में उपप्रधान सिकंदर राणा के साथ कर दी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग उनकी मुहिम के साथ जुड़े तथा लाइब्रेरी में किताबें दान करें।