ज्वाली – शिवू ठाकुर
उप मंडल ज्वाली के अधीन आने वाली ग्राम पंचायत जांगल में युथ कल्व द्वारा एक दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन करवाया गया। जिसमें मुख्यअतिथि कांग्रेस राज्य सचिव एआईसीसी सोनू धीमान, जिला महासचिव IYC ने रिबन काटकर बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।
वही इन्होंने कहा कि हमारे समाज की युवा पीढ़ी आजकल नेशे की तरफ जा रहा है। युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए हमें ऐसी खेलकूद प्रतियोगिता करवानी चाहिए ताकि हमारी जुआ पीढ़ी सुरक्षित रह सके।
बताते चले इस टूर्नामेंट में 10 टीमों ने भाग लिया। जिसमें सिंगल टूर्नामेंट में कुठेड़ ओर डबल में नगरोटा सूरिया ने बाजी मारी। युथ क्लब जांगल क्लब के प्रधान आकाश और मुखयअतिथि ने प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानति किया।