मौत को दावत देने माफिक हरनोटा-देहरी मार्ग पर सफर

--Advertisement--

ज्वाली- माधवी पंडित

जवाली विधानसभा क्षेत्र में भाग्य रेखाएं कहलाने वाली सड़कों की दुर्दशा विकास के वादों की हवा निकाल रही हैं। ग्राम पंचायत ढसोली के अधीन आने वाले हरनोटा-देहरी मार्ग की हालत किसी खड्ड से कम नहीं है।

इस मार्ग से रोजाना कॉलेज छात्र-छात्राओं सहित वार्ड नं-3 के लोग जान को जोखिम में डालकर आवागमन करते हैं। पूर्व सांसद डॉ राजन सुशांत के निवास को भी यही रास्ता जाता है। वार्ड नं-3 के बाशिन्दे नारकीय जिंदगी जीने को मजबूर हैं।

मार्ग की हालत खड्ड के माफिक बनी हुई है लेकिन इसकी सुध नहीं ली जा रही है। जगह-जगह बड़े-बड़े पत्थर बिखरे पड़े हैं तथा गड्ढों का साम्राज्य है। गड्ढों में पानी ही पानी भरा हुआ है तथा वाहन लेकर गुजरना तो किसी आफत से कम नहीं है।

स्थानीय लोगों पंकज, साधु राम, सुनील कुमार, दलवीर सिंह, शिबू, रमन कुमार, राकेश कुमार, सुरेश कुमार, अश्विनी कुमार आदि का कहना है कि अब तो हमें खुद को ही शर्म आने लगी है कि हम कैसी जिंदगी जी रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जब बारिश होती है तो सारे गड्ढे पानी से लबालब भर जाते हैं तो ऐसे में अगर कोई अनजान वाहन चालक गुजरता है तो गिरकर चोटिल हो जाता है। कई वाहन उक्त जगह पर टूट चुके हैं जिनका भारी नुकसान हुआ है।

लोगों ने कहा कि लोक निर्माण को कई बार अवगत करवाया गया लेकिन विभागीय अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी है। हर बार यही कहा जाता है कि टेंडर हो चुका है तथा जल्द ही इसका कार्य शुरू होगा लेकिन होता कुछ भी नहीं है।

उन्होंने कहा कि जवाली विधायक अर्जुन सिंह को भी अवगत करवाया गया लेकिन आश्चासन ही मिलते रहे। उन्होंने कहा कि क्या हमारे वोटों की यही कीमत है? क्या प्रतिनिधि वोटों की ही राजनीति करते हैं।

लोगों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मार्ग को पक्का नहीं किया गया तो आने वाले चुनावों में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

आने वाले विधानसभा चुनाव का वहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधायक अर्जुन सिंह व लोक निर्माण विभाग जवाली से मांग उठाई है कि अतिशीघ्र मार्ग को दुरुस्त करवाया जाए।

एक्सईएन अरुण विशिष्ट के बोल: 

इस बारे में जब लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण विशिष्ट से बात हुई तो उन्होंने बताया शीघ्र ही इस सड़क को ठीक किया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...