परागपुर-आशीष कुमार
नोएडा की लावा मोबाइल कंपनी में प्रदेश के 27 युवाओं को रोजगार मिला है। इस रोजगार हेतु देश के प्रथम धरोहर गांव परागपुर में स्थित मॉडर्न आईटीआई के प्रांगण में नोएडा की लावा मोबाइल कंपनी द्वारा बुधवार को अपनी कंपनी में नौकरी के लिए इंटरव्यू रखे गये। इसमें प्रदेश भर की विभिन्न आईटीआईयों से 96 आईटीआई पास युवाओं ने अपनी अपनी उपस्थिती दर्ज करवायी, और इनमे से 27 युवा चयनित हुए।
चयनित उम्मीदवार 18/10/2021 को लावा मोबाइल नोएडा में अपनी ज्वाइनिंग देंगे। इस कैंपस साक्षात्कार में कंपनी की तरफ से एच आर मैनेजर परमानंद यादव और प्रोडक्शन विभाग से विनोद कुमार तथा आईटीआई की तरफ से राकेश कुमार ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी मौजूद थे। खबर की पुष्टि संस्थान के प्रधानाचार्य ई़ सुरजीत सिंह ठाकुर ने की है ।