मैक्‍लोडगंज में पर्यटकों से डंडा उठाकर मास्‍क के बारे में पूछने वाले बच्‍चे को पुलिस ने बनाया जागरूकता प्रहरी

--Advertisement--

धर्मशाला, राजीव जस्वाल

मैक्लोडगंज में प्लास्टिक का डंडा लेकर पर्यटकों से मास्क के बारे में पूछ रहे गुजरात मूल के पांच वर्षीय अमित का वीडियो व खबर वायरल होने के बाद पुलिस ने भी बच्चे को सम्मानित किया है और उसका हौसला बढ़ाया है।

मैक्लोडगंज भागसूनाग से वाटर फाल की तरफ बढ़ रहे ज्यादातर पर्यटक बिना मास्क के मस्ती करते हुए बढ़ रहे थे। यह देखकर पांच वर्षीय अमित को बहुत बुरा लग रहा था उसने आखिरकार हाथ में प्लास्टिक का डंडा लेकर एक एक पर्यटक से यह पूछना शुरू कर दिया कि उनका मास्क कहां पर है। ऐसे में किसी व्यक्ति ने उसकी वीडियो बनाई और वीडियो कोविड-19 एगेस्ट कांगड़ा वाट्सऐप समूह में शेयर हुई, इसके साथ ही अन्य जगह पर भी वीडियो शेयर होने से वायरल हो गई।

इस बारे में दैनिक जागरण ने भी खबर चलाई और पुलिस से भी उसका पक्ष लिया। ऐसे में पुलिस ने इस बच्चे को सम्मानित किया है और उसका हौसला बढ़ाया है। युवक अपने माता पिता के साथ पठानकोट से कुछ दिन पहले ही मैक्लोडगंज आया है। उसके पिता गोपाल व माता गुबारे बेचने का काम करते हैं। मूल रूप से यह परिवार गुजरात का करहने वाला है। पठानकोट होते हुए रोजगार के लिए यहां पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज पहुंच गया।

एकाएक कर्फ्यू में ढील मिली तो पर्यटकों ने की नियमों की अनदेखी

कोरोना महामारीके कारण पर्यटन कारोबार ठप था। अब कर्फ्यू ढील मिली है तो कारोबार चलने लगा है। ऐसे में बाहर से आने वाला पर्यटक कोविड-19 नियमों को नजर अंदाज कर रहे हैं जबकि एक पांच साल का बालक पर्यटकों को कोविड-19 नियमों को याद दिलाता रहा।

वीडियो में दिखा कि भागसू नाग वाटरफाल के मार्ग पर खड़ा एक बच्चा हाथ में प्लास्टिक का डंडा लिए हर आने जाने वाले से एक सवाल कर रहा है। आपका मास्क कहां है। जबकि वहां से गुजरने से वाले ज्यादातर लोगों ने मास्क नहीं पहने हैं। पुलिस ने तुरंत वीडियो का संज्ञान लिया और न केवल बच्चे को सम्मानित किया बल्कि उसका हौंसला भी बढ़ाया संबंधित प्वाइंट पर खड़े होकर कुछ पर्यटकों के चालान भी किए व जागरूक भी किए।

यह बोले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि पर्यटकों को मास्क पहनने की हिदायत दी जा रही है न मानने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। पर्यटकों को मास्क पहने को बोल रहा बच्चा गुजरात का है और उसके माता पिता यहां गुब्बारे बेचने के लिए आए हैं। बच्चे ने पर्यटकों को जागरूक करने का प्रयास किया है, पुलिस ने ऐसे बच्चे को सम्मानित कर उसका हौसला बढ़ाया है।

पुलिस कोविड जागरूकता अभियान का प्रहरी बनेगा बच्‍चा, पोस्टर लगाएगी पुलिस

पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने कहा कि बच्चे के फोटोयुक्त जागरूकता पोस्टर मैक्लोडगंज सहित आस पास के क्षेत्रों में चिपकाए जाएंगे ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को इस माध्यम से भी जागरूक किया जा सके। पुलिस विभाग ने जागरूक कर रहे बच्चे पांच वर्षीय अमित को अपना जागरूकता अभियान का प्रहरी बनाया है। बहुत बड़ी बात है अगर बच्चे इस तरह से जागरूक है तो। लेकिन अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों को भी कोविड-19 नियमों को लेकर जागरूक होना चाहिए।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...