हिमखबर डेस्क
पहलगाम में आतंक का शिकार बने पर्यटकों के परिवारों की दिल दहला देने वाली दास्तां सामने आ रही है। आंखों के सामने अपनों की मौत देखने वालों का दिल कितना रोया होगा, यह रब ही जानता है। हमले के जो भी वीडियो वायरल हो रहे हैं, वह रुलाने वाले हैं।
हैदराबाद से परिवार संग कश्मीर घूमने आए पर्यटकों की दास्तां दिल को झकझोर देने वाली है। एक महिला के पति को आतंकवादियों ने मार दिया। जब भारतीय सेना के जवान उनके पास पहुंचे तो महिला डर जाती है और कहती है मेरे पति को मार दिया, मुझे भी मार दो। वह ऐसा इसलिए कह रही है कि जिन आतंकवादियों ने उसके पति को मारा था, वह वर्दी में आए थे।
यही वजह थी कि जब असली सेना उसके पास पहुंची, तो वह उन्हें भी आतंकी समझने लगी। महिला के बच्चे रो रहे थे। तब सेना के जवान कहते हैं हम आपकी रक्षा के लिए आए हैं। हम इंडियन आर्मी हैं। तब जाकर महिला को यकीन होता है।