चम्बा – भूषण गुरुंग
आज चंबा के मैडिकल कॉलेज में बड़े पैमाने पर रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया। इस मौके पर करीब 40,युवा बच्चे जिन्होंने की अपने जीवनकाल में पहली बार रक्तदान किया वह सभी लोग चंबा के पंडित जवाहर लाल मैडिकल कॉलेज में पहुंचे और बढ़चढ़ कर रक्तदान किया।
इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ जिला प्रशासन की और से ADM चंबा अमित मेहरा ने किया। वहां पहुंचने पर ADM चंबा अमित मेहरा ने आने वाले सभी युवाओं को जोकि पहली बार रक्तदान कर रहे थे उनकी मुबारिक बाद दी और कहा कि रक्तदान मनुष्य को करना ही चाहिए,ताकि किसी असहाय गरीब व्यक्ति की जान को बचाया जा सके।