मेडिकल कालेज चंबा में होगा कैंसर का इलाज

--Advertisement--

कैंसर रोग विशेषज्ञ डाक्टर पंकज ने कार्यभार संभालने के साथ ही अपनी सेवाएं देना किया शुरू

चम्बा – भूषण गुरुंग                                                                    

जिला चंबा के कैंसर पीडि़त मरीजों को उपचार के लिए अब मेडिकल कालेज टांडा की लंबी दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। जिला के कैंसर पीडि़त मरीजों को अब पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल में कैंसर रोग विशेषज्ञ के परामर्श की सुविधा मिलेगी। मेडिकल कालेज चंबा में कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. पंकज ने कार्यभार संभालने के साथ ही अपनी सेवाएं देना आरंभ कर दिया है।

बताते चलें कि इससे पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज में कैंसर रोग विशेषज्ञ न होने से इस बीमारी से पीडि़त मरीजों को उपचार के लिए टांडा जाना पड़ता था। जिला के लोग पिछले काफी समय से पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज में कैंसर रोग डिपार्टमेंट को चालू करने की मांग कर रहे थे।

प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की मांग को पूरा करते हुए पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज में कैंसर रोग विशेषज्ञ की तैनाती कर दी है। उधर, मेडिकल कालेज चंबा के चिकित्सा अधीक्षक डा. विपिन ठाकुर ने बताया कि मेडिकल कालेज में कैंसर रोग डिपार्टमेंट को डा. पंकज की पहली नियुक्ति के साथ ही क्रियाशील कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि चरणबद्ध तरीके से कैंसर रोग डिपार्टमेंट में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता के अनुसार नियुक्तियां होती रहेंगीं। बहरहाल, पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज में कैंसर रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति जिला के कैंसर रोगियों के लिए बड़ी राहत की बात है।

कालेज प्राचार्य डा. एसएस डोगरा के बोल

इधर, पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. एसएस डोगरा ने बताया कि चंबा में दो विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ज्वाइन किया है। इनमें कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. पंकज और ईएनटी विशेषज्ञ डा. दीक्षा शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्तियों को लेकर लगातार काम जारी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...

CIA टीम ने गुप्त सूचना पर गाड़ी से पकड़ा 30.57 चिट्टा, धर्मशाला के 3 युवक गिरफ्तार

हिमखबर डेस्क पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत केंद्रीय खुफिया एजैंसी...