मुझ से नहीं बल्कि कांग्रेस भाजपा का आपस में मुकाबला : गोपाल चौधरी

--Advertisement--

जनता से वोट मांगने का हक खो चुके हैं दोनों दलों के प्रत्याशी

कालका – रजनीश ठाकुर

कालका विधानसभा से आज़ाद प्रत्याशी गोपाल चौधरी सुखोमाजरी ने टगरा कोलिया में चुनाव प्रचार कर टगरा कार्यालय का उदघाटन किया। वहीं उन्होंने तरुण फैक्ट्री ओपनिंग की करने के उपरांत अपने चुनावी कार्यालय पिंजौर उदघाटन किया। जिसके बाद आज़ाद प्रत्याशी गोपाल चौधरी का काफिला बौसाला, खेड़ा, जटां माजरी, धमाला, खड़ा पत्थर पहुंचा।

वहीं अपने चुनाव प्रचार को गति देते हुए गोपाल चौधरी ने मानकपुर ठाकुरदास, मानकपुर देवीलाल, गरीड़ा जट्टा, गरीड़ा गुज्जरां व गिल ढाबा कॉलोनी में चुनाव प्रचार करते हुए जनता से वोट की अपील की।

चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए गोपाल चौधरी ने कहा के जनता में जिस तरह से जोश है ओर हर जगह उन्होंने लोगों का प्यार मिल रहा है उससे साफ जाहिर होता है के वह इस चुनावी मुकाबले में बहुत आगे निकल चुके हैं। उन्होंने कहा के जनता के आशीर्वाद से उनका मुकाबला किसी दल के प्रत्याशी से नहीं है।

अब तो भाजपा ओर कांग्रेस आपस में मुकाबला कर रही है। गोपाल चोधर ने कहा के नुक्कड़ जनसभाओं में उमड़ने वाले जनसैलाब ने यह साफ कर दिया है इस बार जनता किसी पार्टी के साथ नहीं बल्कि अपने धरती पुत्र के साथ है। 5 अक्टूबर को लोग हीरे के सामने वाला बटन दवायेंगे जिसकी गूंज पूरे हरियाणा में सुनाई देगी।

कालका विस की अनदेखी के चलते भाजपा कांग्रेस को झेलना पड़ रहा है विरोध : गोपाल

गोपाल चौधरी ने कहा के बीते कल चरनियां में भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी ओर भाजपा के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगे। किसानों व स्थानीय नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी को काले झंडे दिखाते हुए गांव में नहीं घुसने दिया। कांग्रेस प्रत्याशी को भी जगह जगह लोगों के रोष का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसी खबरें भी आ रही हैं के रायपुररानी में कांग्रेस प्रत्याशी के काफिले पर हमला तक किया गया। यह कालका हल्के की अनदेखी का नतीजा है के आज जनता का गुस्सा दोनों दलों पर फूट रहा है। अगर दोंनो दलों के नेताओं ने कालका हल्के की सुध ली होती, जनता की समस्याओं को हल करने का प्रयास किया होता तो आज इन नेताओं को लोगों का रोष न झेलना पड़ता।

इस बार सुखोमाजरी से लेकर रायपुररानी तक जनता दोंनो दलों को नकारकर आज़ाद प्रत्याशी को चुनकर विधानसभा भेजेगी। उन्होंने कहा के जनता को उन से बहुत उम्मीद है ओर वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए कालका हल्के के विकास को पटरी पर लाने के लिए दिन रात एक कर देंगे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाक़ात

हिमख़बर डेस्क  उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने गुरुवार को...

हारचक्कियां में खुला टैक्सी यूनियन का ब्रांच ऑफिस

लपियाना में देवभूमि मां बगलामुखी टैक्सी मैक्सी यूनियन की...

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...