मुख्य चिट्टा सप्लायर “पिंटू” के घर पर सोलन पुलिस, खाकी पर छोड़े खूंखार कुत्ते

--Advertisement--

मुख्य चिट्टा सप्लायर “पिंटू” के घर पर सोलन पुलिस, खाकी पर छोड़े खूंखार कुत्ते।

सोलन – रजनीश ठाकुर 

हिमाचल प्रदेश की सोलन पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ 16 महीनों से सांस नहीं फूली है। बल्कि एक बार फिर काले कारोबार की “बिग फिश” को शिकंजे में लिया है। तेजतर्रार एसपी गौरव सिंह की टीम बैकवर्ड लिंकेज को खंगालते हुए चिट्टा कारोबार के एक बड़े सरगना “पिंटू” के गिरेबान तक पहुंची है।

गिरफ्तार चिट्टा तस्कर की प्रवृति के बारे में इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसके खिलाफ एनडीपीएस के 41 मुकदमे चार ज़िलों के थानों में पंजीकृत है।

2 नवम्बर 2024 को सोलन पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) टीम को थाना दाड़लाघाट क्षेत्र में गश्त के दौरान सूचना मिली कि दो युवक भारी मात्रा में चिट्टा लेकर आ रहे है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दाड़ला मोड़ के पास नाकाबंदी की।

इसके बाद खारसी स्टेशन की तरफ आ रही गाड़ी से दो युवकों प्रवीण कुमार (31) बिलासपुर और योगेश कुमार (33) बिलासपुर के कब्जे से 10 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों के खिलाफ तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने गहनता से जांच में पाया कि आरोपियों ने चिट्टा अनिल उर्फ पिंटू निवासी पंजगाई से ख़रीदा था। जो बड़ा नशा सप्लायर है। पुलिस ने एसपी गौरव सिंह के दिशा निर्देश पर सप्लायर “पिंटू” की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया क्योंकि इस तरह के शातिरों तक पहुंचना आसान नहीं होता है।

पुलिस को इस बात का पूरा अंदेशा था कि शातिर के नेटवर्क को यदि ज़रा सी भी भनक लगी, तो उसकी गिरफ्तारी का मिशन नाकाम हो सकता है। लिहाज़ा, खाकी ने हर कदम बेहद सतर्कता और सूझबूझ के साथ उठाया।

आखिर शिद्दत से की जा रही कोशिश रंग लाई। पुलिस ने 17 नवम्बर को अनिल उर्फ पिंटू (45) निवासी बिलासपुर को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी गौरव सिंह के बोल 

मीडिया से बातचीत में एसपी गौरव सिंह कि आरोपी निल ने गिरफ्तारी से बचने के लिए घर पर खतरनाक कुत्ते पाल रखे थे, जिन्हें पुलिस टीम पर छोड़ने का प्रयास किया गया था। पुलिस ने उसे उसके घर की गौशाला से गिरफ्तार किया।

तलाशी के दौरान आरोपी से 48,550 की नकदी, 10 ग्राम चिट्टा, तौलने की मशीन, एक तेज धार वाली खुखरी और फॉयल पेपर बरामद किये।

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि अनिल उर्फ पिंटू के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें अधिकांश एनडीपीएस एक्ट के मामले हैं।

इस व्यक्ति ने वर्षों से इलाके के युवाओं को चिट्टा सप्लाई करने का काम किया था और अब तक 41 विभिन्न आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि सोलन पुलिस नशे के काले कारोबार के खिलाफ असाधारण सफलता हासिल कर रही है। एसपी ने बताया कि पिंटू को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

निराश्रित बच्चों को स्टार्ट अप आरंभ करने को मिलेगी दो लाख की मदद: बाली

रड तथा बराणा में आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम...

स्वामी भक्ति दिखाने के लिए तथ्यहीन बयानबाजी कर रहे हैं राजेंद्र राणा और आशीष शर्मा: कांग्रेस

शिमला - नितिश पठानियां  कांग्रेस नेताओं ने भाजपा में शामिल...

काउंसलर के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के ग्रेटर बेंडिगो के डिप्टी मेयर चुने गए मंडी के अभिषेक अवस्थी

मंडी - अजय सूर्या  ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य के महानगर...