मुख्यमन्त्री सुखू का टशन: बिलासपुर के लुहणू मैदान में होगा दो साल पुरे होने पर सरकार का जश्न : एन के पंड़ित।
मंडी – अजय सूर्या
मण्डी से जारी व्यान में कांग्रेस पार्टी के नेता एन के पंड़ित ने दो टूक कहा कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमन्त्री सुखविंदर सिंह सुखू का टशन बिलासपुर के लुहणू मैदान में होगा कांग्रेस सरकार के 2 साल पुरे होने का जश्न।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि मण्डी बिलासपुर का पड़ोसी जिला होने के नाते मण्डी से बिलासपुर के लिए हज़ारों कांग्रेसी कार्यकर्ता बिलासपुर के ऐतिहासिक लुहणू मैदान में शिरकत करेंगे।
एन के पंड़ित ने कहा कि इसमें बीजेपी को आपत्ति क्या है? पंड़ित ने पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से पूछा है कि क्या वो भूल गए है कि इन्वेस्ट मीट के नाम से एक फ़िल्मी अभिनेत्री को धर्मशाला में बुलाकर करोड़ों रूपये फिजूल में खर्च किये और उस से हिमाचल प्रदेश कि जनता को क्या मिला ?
एन के पंड़ित ने विपक्ष के नेता से सवाल करते हुए पूछा कि वो भी अपनी बीजेपी के सरकार में ऐसे ही जश्न मनाते थे उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि सीसे के महलों में रहने वाले दूसरों कि झोपड़ीं में पत्थर नहीं मारते।
एन के पंड़ित ने मीडिया से बात करते हुए एक अन्य सवाल का उतर देते हुए कहा कि अगर ईवीएम चोर है तो चुनाव आयोग भी चोरों का सरदार है।
एन के पंड़ित से जब मीडिया द्वारा ईवीएम को लेकर प्रश्न किया तो एन के पंड़ित ने मुस्कराते हुए चुनाव आयोग को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि अगर ईवीएम चोर है तो चुनाव आयोग भी चोरों का सरदार है।
कांग्रेस पार्टी के तेज तर्रार और ब्रांड फायर नेता एन के पंड़ित ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हिमाचल के लोकप्रिय नेता और हिमाचल के मुखिया सुखविंदर सिंह सुखू का मण्डी दौरा सफल रहा पर बीजेपी के नेता आये दिन मीडिया में अनाप सनाप व्यान बाजी करके मण्डी दौरे को असफल बता रहे है।
एन के पंड़ित ने कहा कि बीजेपी अपनी सरकार का वो दिन भूल गए जब पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर उस हेलीकॉप्टर को टैक्सी की तरह घुमाये रखते थे।
एन के पंड़ित ने कहा कि बीजेपी बिन सत्ता के ऐसे तड़फ रही है कि जैसे बिना पानी के मछली तड़फती है उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को अब विपक्ष में बैठने कि आदत डाल लेनी चाहिए।
एन के पंड़ित ने कहा कि 3 साल छोड़ो अगले 5 साल में भी बीजेपी को विपक्ष में ही बैठना पड़ेगा पंड़ित ने कहा कि सुखू भाई कि लोकप्रियता बीजेपी को हज़म नहीं हो रही है।
इस लिए बीजेपी अब बिलासपुर के ऐतिहासिक लुहणू मैदान सरकार के 2 साल के जश्न पर सवाल उठा रही है सुखू भाई का टशन हर हाल में मनाया जायेगा बिलासपुर में जश्न।