जिला हमीरपुर के लिए बड़ी घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का जताया आभार
हमीरपुर – हिमखबर डेस्क
कांग्रेस के युवा नेता निशांत शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने तीसरे बजट में समाज के हर वर्ग के कल्याण एवं उत्थान और प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास की दिशा में बहुत ही सराहनीय घोषणाएं करके एक दूरदर्शी एवं जनहितैषी नेता का परिचय दिया है।
यहां जारी एक बयान में निशांत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस बजट में गरीबों, किसानों-बागवानों, पशुपालकों, बेसहारा महिलाओं, कर्मचारियों-पेंशनरों, अस्थायी कर्मचारियों, छोटे व्यापारियों, युवाओं और खिलाड़ियों सहित सभी वर्गों का ख्याल रखा है तथा हर वर्ग के लिए बजट में प्रावधान किया है।
जिला हमीरपुर की चर्चा करते हुए निशांत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस बजट में भी हमीरपुर का विशेष ख्याल रखा है। उन्होंने कहा कि इस बजट में जिला हमीरपुर को 2 मिल्क चिलिंग प्लांट, एक स्पाइस पार्क, ड्रोन स्टेशन, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में कैथेटराइजेशन लैब, भोरंज और नादौन में ब्लड स्टोरेज यूनिट्स, नादौन में खेल छात्रावास, हमीरपुर-सुजानपुर मंे सिंथेटिक ट्रैक।
नगर निगम हमीरपुर को एक करोड़ रुपये, नगर परिषद नादौन को 25 लाख रुपये और नगर पंचायत बड़सर तथा भोरंज को 50-50 लाख रुपये का अनुदान जैसी कई अन्य ऐसी घोषणाएं की गई हैं, जिनसे जिला हमीरपुर के चहुमुखी विकास को बल मिलेगा। निशांत शर्मा ने इन सभी घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया है।