शिमला – नितिश पठानियां
उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू प्रदेश में हाल ही में भारी बारिश के कारण आई आपदा से पीड़ित लोगों के प्रति संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही मुख्यमंत्री को इस प्राकृतिक आपदा से पीड़ित लोगों की जानकारी प्राप्त हुई तो वह नादौन प्रवास के बीच प्रभावितों से मिलने के लिए मंडी जिला के धर्मपुर तथा सराज विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे।
उन्होंने सेना के हैलीकॉप्टर के माध्यम से सराज विधानसभा क्षेत्र के लोगों को न केवल जरूरी सामान पहुंचाया बल्कि स्वयं राशन वितरण की भी शुरूआत की। केवल सिंह पठानिया आज यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि हाल ही की बारिश से प्रदेश में 85 लोगों की मौत हुई है तथा 129 लोग घायल हुए हैं। इसके अतिरिक्त 37 लोग अभी भी लापता है।
उन्होंने कहा कि इस आपदा से प्रदेश को अब तक लगभग 750 करोड़ रुपये का नुकसान आंका जा चुका है, जिसमें लोक निर्माण विभाग को 318 करोड़ तथा जल शक्ति विभाग को 402 करोड़ रुपये का नुकसान शामिल है। केवल सिंह पठानियां ने कहा कि मुख्यमंत्री पिछले दो दिन से मंडी जिला के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर हैं तथा स्वयं आपदा क्षेत्रों का जायजा लेते हुए पीड़ित परिवारों का दुःख-दर्द साझा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आपदा में मकान खोने वाले परिवारों को नया मकान निर्मित करने के लिए 7 लाख रुपये देने की घोषणा की है। जिन लोगों के पास जमीन नहीं बची है उन्हें मकान बनाने के लिए जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बेघर हुए लोगों के लिए पांच हजार रुपये प्रतिमाह किराया देने की भी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ग्रांउड जीरो में पहुंच कर वर्षा प्रभावित लोगों के दुःख-दर्द को बांट रहे हैं तथा प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर ही सभी तरह के राहत एवं पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने भी मंडी जिला के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है तथा उन्हें भी इस आपदा की सच्चाई का पता चला है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 की आपदा के दौरान प्रदेश को 16 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था लेकिन केंद्र ने मात्र 2006 करोड़ रुपये जारी किए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से दूसरे राज्यों की तर्ज पर प्रदेश को भी जल्द से जल्द राहत पैकेज जारी करने की मांग की है ताकि प्रभावित क्षेत्रों में तीव्र गति से राहत और पुनर्वास कार्यों को आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने इकट्ठे होकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है।
उन्होंने प्रदेश हित में इसे एक अच्छी परम्परा करार दिया तथा इसी तरह केंद्र सरकार से मिलकर प्रदेश के लिए राहत पैकेज की मांग करने का भी आह्वान किया है ताकि पीड़ित परिवारों के राहत व पुनर्वास कार्यों को समयबद्ध पूरा किया जा सके।
उप-मुख्य सचेतक ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ ज्वाली व देहरा के लिए 261 करोड़ रुपये ‘सूखाहार मध्यम सिंचाई परियोजना’ स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू, उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री तथा केंद्र सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पिछले लगभग 12 से 14 वर्षों से इस परियोजना की स्वीकृत के लिए कार्य किया जा रहा था तथा अब इसे केंद्र सरकार से स्वीकृति प्राप्त होने से लाखों किसानों को इसका लाभ मिलेगा।