मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत निर्मित होंगे खेल मैदान: गोमा

--Advertisement--

गणतंत्र दिवस पर युवा सेवाएं खेल मंत्री ने धर्मशाला में फहराया ध्वज    

धर्मशाला 26 जनवरी – हिमखबर डेस्क 

गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आज कांगड़ा जिले के धर्मशाला में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में गणतंत्र दिवस पर आयुष एवं युवा खेल सेवाएं मंत्री यादवेंद्र गोमा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, होमगार्ड और विभिन्न स्कूलों के एनसीसी, स्काऊटस व गाईडस एवं एनएसएस के विद्यार्थियों की टुकड़ियों द्वारा निकाले गए आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली।

इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इससे पहले आयुष मंत्री यादवेंद्र गोमा ने युद्व स्मारक में शहीदों को फूल मालाएं अर्पित कर नमन किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि युवा सेवाएं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने संविधान निर्माताओं के साथ-साथ देश की आजादी एवं गणतंत्र की स्थापना में स्वतंत्रता सेनानियों के बहुमूल्य योगदान, निस्वार्थ त्याग और बलिदान को याद किया।

उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर देश की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए कुर्बानियां देने वाले महान व्यक्तियों को स्मरण करना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि के साथ-साथ वीरभूमि भी है तथा प्रदेश के युवा सुरक्षा बलों व सैन्य बलों में सेवा करना अपनी शान समझते हैं। प्रदेश सरकार ने सैनिकों तथा भूतपूर्व सैनिकों के परिवारों को अनेक सुविधाएं प्रदान की है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने युवा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विजेता खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि, डाइट मनी व यात्रा सुविधा में उल्लेखनीय वृद्धि की है।

हाल ही मंे प्रदेश के 21 अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को 14 करोड़ 77 लाख रुपये की इनाम राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत सभी विस क्षेत्रों में चरणबद्व तरीके से मैदान निर्मित किए जाएंगे। कांगड़ा जिले में मुख्यमंत्री युवा खेल प्रोत्साहन योजना के तहत 5 विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न खेल मैदान के निर्माण हेतु 75 लाख रूपये प्रदान किए गए हैं।

जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति विशेष घटक योजना के अंतर्गत इंडोर स्टेडियम के निर्माण हेतु 3 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि जिले में वर्ष 2024 में 17 नए आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर उपग्रेड किए गए, जिला कांगडा में अब कुल 155 आयुष हेल्थ वेलनस सेंटर है।

उन्होंने कहा कि जिले में स्थित आयुष हेल्थ वेलनस सेंटर में लगभग 215 योगा गाईड की नियुक्ति हुई है, योगा गाईड द्वारा पंचायत स्तर, वार्डों और स्कूलों में फ्री योगा शिविर लगाए जा रहे हैं। इस अवसर पर समाज सेविका संतोष कटोच ने रेडक्रास सोसाइटी के लिए दस हजार का चेक भी भेंट किया।

ये रहे उपस्थित 

इस अवसर पर विधायक अशीष बुटेल, सहकारी बैंक के चेयरमैन संजय चौहान, महापौर नीनू शर्मा, पूर्व महापौर दविंद्र जग्गी, एपीएमसी के चेयरमैन नीशू मोंगरा, उपायुक्त हेमराज बेरवा, एसपी शालिनी अग्निहोत्री, एमसी के कमीशनर जफर इकबाल, पार्षद अनुराग, इको टूरिज्म सोसाइटी के सदस्य संजीव गांधी, खाद्य आपूर्ति निगम के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के सदस्य पुनीत मल्ली सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...