मंडी – अजय सूर्या
डीसी ऑफिस की अधिकारिक ईमेल आईडी पर आए धमकी भरे ईमेल में मुंबई हमले के मास्टरमांइड तहव्वुर राणा के नाम की आईडी का इस्तेमाल किया गया है।
तहव्वुर राणा नाम की इस आईडी को कौन इस्तेमाल कर रहा है, अभी तक यह जांच का विषय है। साथ ही इस ईमेल को किस सर्वर के माध्यम से भेजा गया है, इसकी भी जांच अभी जारी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में अभी तक यही जानकारी सामने आयी है।
उधर, दिनभर चले सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस को किसी तरह का बम या अन्य संधिग्द सामान भी बरामद नहीं हुआ है। इस मामले में आज दिन भर कुल्लू, मंडी और मध्य जोन मंडी की तीनों टीमें पुरे परिसर में जांच पड़ताल करती रही।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा के बोल
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पारंभिक जानकारी में ईमेल आईडी तहव्वुर राणा के नाम से पायी गई है। इस मेल आईडी की जांच जारी है।
इस पूरे मामले में पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। डीसी परिसर को पूरी तरह से सील किया गया है और सुरक्षा की दृष्टि से 50 जवानों तैनाती भी यहां पर की गई है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि बुधवार सुबह उपायुक्त परिसर मंडी को बम से उड़ाने की धमकी भरी ईमेल डीसी ऑफिस की अधिकारिक ईमेल पर प्राप्त हुई है। बताया जा रहा कि इस मेल में वीरवार दोपहर को डीसी परिसर को बम से उड़ाने की बात कही गई है।
जिसके बाद इस ईमेल को मंडी जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत प्रभाव से डीसी ऑफिस, एसपी ऑफिस और कोर्ट कॉम्पलेक्स को पूरी तरह से खाली करवा दिया है।
इसके बाद आज दिनभर पूरे परिसर में सर्च ऑपरेशन चलता रहा, डॉग स्क्वाड, बम स्क्वाड, सहित अन्य जांच दल लगातार पड़ताल में जुटे रहे। दिन भर चली जांच पड़ताल के बाद किसी भी तरह का कोई बम या अन्य संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है।

