विधायक चन्द्रशेखर ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता
सरकाघाट/मंडी – अजय सूर्या
मण्डी जिला में मिशन शक्ति के अंतर्गत 100 दिनों के विशेष अभियान का ज़िला स्तरीय समापन समारोह आज राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट में धर्मपुर के विधायक चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी मण्डी अजय कुमार बदरेल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।
विधायक चन्द्रशेखर ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सूक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अन्तिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के कल्याण के लिए समर्पित है। सरकार द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाएं और नीतियाँ प्रदेश के आम जनमानस को ध्यान में रख कर बनाई गई हैं।
विधायक ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को पूरी तन्मयता से पर्यवेक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से आम लोगों तक पहुचाने का आह्वान किया ताकि कोई पात्र लाभार्थी योजना का लाभ लेने से वंचित न रह पाए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग समाज में महिलाओं के उत्थान में परिवर्तन लाने में अपना अमूल्य योगदान दे रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय सरकाघाट में शुरू किए गए दो नए पाठ्यक्रमों बॉटनी और ज्योलॉजी में प्रवेश करने वाली छात्राओं की अच्छी संख्या के लिए खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बेटियाँ हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। उन्होंने बताया की राज्य बास्केटबॉल टीम का नेतृत्व भी सरकाघाट की बेटी ही कर रही है। इसके पूर्व विधायक ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूवात की। इसके पश्चात विधायक ने नवरात्री के अवसर पर 9 कन्याओं का पूजन भी किया। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी मण्डी अजय कुमार बदरेल ने विभाग द्वारा महिला सुरक्षा, संरक्षण व सशक्तिकरण के लिए विभाग द्वारा चलाई जा रही केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विशेषकर मिशन शक्ति के अन्तर्गत आने वाली सभी केन्द्र प्रायोजित योजनाओं, जिसमें वन स्टॉप सेंटर महिला हेल्पलाइन, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, पालना, शक्ति सदन (स्वाधार गृह) के बारे जानकारी दी।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यताओं व सहायिकाओं व स्थानीय महाविद्यालय की छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व अन्य योजनाओं के प्रति जागरूक करते रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस मौके उन्होंने मुख्यमंत्री शगुन योजना के अन्तर्गत परियोजना गोपालपुर की अंजना देवी, हिना देवी व पूजा देवी सहित अन्य 5 लाभार्थी लड़कियों को जबकि परियोजना धर्मपुर की 7 लाभार्थी लड़कियों को 31000रूपये की राशि शगुन के तौर पर वितरित की।
उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पलक ठाकुर कक्षा 12 (विज्ञान) में टॉप 10 में स्थान हासिल करने के लिए 10 हज़ार और गोपालपुर खण्ड में प्रथम स्थान हासिल करने के लिए 2 हज़ार की नकद राशि भेंट कर सम्मानित किया वहीं मुस्कान शर्मा को कक्षा 10 में प्रदेशभर में 8वाँ जबकि गोपालपुर खण्ड में प्रथम स्थान हासिल करने के लिए 2 हज़ार रूपये की नकद राशि भेंट कर सम्मानित किया।
साथ ही उन्होंने परियोजना गोपालपुर के अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हेमलता व अनामिका वर्मा जबकि परियोजना धर्मपुर की रीना देवी व सावित्री देवी को 51000 रूपये की राशि शगुन के तौर पर प्रदान की।साथ ही उन्होंने परियोजना गोपालपुर के अतर्गत बेटी है अनमोल योजना के तहत लावान्शी राजपूत, कींजल, तवीशा वर्मा सहित अन्य 15 लाभार्थियों को जबकि परियोजना धर्मपुर के तहत राधिका, कृषा, मिष्टी सहित अन्य छह लाभार्थी बच्चियों को 21000रूपये की एफडी भी भेंट की।
साथ ही उन्होंने परियोजना गोपालपुर के अतर्गत बेटी है अनमोल योजना के तहत लावान्शी राजपूत, कींजल, तवीशा वर्मा सहित अन्य 15 लाभार्थियों को जबकि परियोजना धर्मपुर के तहत राधिका, कृषा, मिष्टी सहित अन्य छह लाभार्थी बच्चियों को 21000रूपये की एफडी भी भेंट की।
विधायक ने इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में एक पेड़ माँ के नाम का एक पौधा भी रोपित किया। इस दौरान विधायक ने विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई पोषणाहार प्रदशनीं का अवलोकन किया और विभिन्न वयंजनों को भी चखा। विधायक चन्द्रशेखर ने उपस्थित सीडीपीओ को मिशन शक्ति व अन्य योजनाओं के संचालन व उनके सर्वोच्च कार्य के लिए भी सम्मानित किया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर सीडीपीओ गोपालपुर अनीता शर्मा, सीडीपीओ धर्मपुर कुन्दन हाजरी, सीडीपीओ द्रंग जितेन्द्र सैनी, सीडीपीओ सिराज रमेश चन्द ठाकुर, प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट आरआर कौंडल, विभिन्न पर्यवेक्षक, जिला व ब्लाॅक कॉर्डिनेटर पोषण अभियान, जैन्डर स्पैस्लिस्ट पीएमेमवीवाई, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं व सहायिकाए, कॉलेज की एनसीसी व एनएसएस की छात्र-छात्राए व अन्य कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।