ज्वाली – अनिल छांगु
बैसाख संक्रांति पर मिनी हरिद्वार ज्वाली में 60 हजार श्रद्धालुओं ने श्रद्धा की डुबकी लगाई। रविवार सुबह 4 बजे ही दूरदराज से लोग पहुंचना शुरू हो गए थे। इसके बाद लगातार लोगों का हुजूम बढ़ता गया और सूर्य की किरण निकलने तक मिनी हरिद्वार में पैदल चलने को जगह नहीं बची।
वहीं जिला स्तरीय बैसाखी मेला कमेटी ज्वाली और प्रशासन ने महिलाओं के स्नान के लिए टेंटनुमा स्नानागार बनाए गए थे। जहां देर शाम तक नहाने वालों की आवाजाही जारी रही।
वहीं दूसरी तरफ पुलिस बल भी सुबह 4 बजे ड्यूटी पर तैनात हो गया था। पुलिस ने किसी भी व्यक्ति को पुल पर खड़ा नहीं होने दिया। वाहनों को भी चिन्हित स्थानों पर ही खड़ा करवाया गया।
एएसपी नूरपुर धर्म चंद वर्मा के बोल
एएसपी नूरपुर धर्म चंद वर्मा ने बताया कि मिनी हरिद्वार जवाली मेले का स्नान शांति पूर्वक हुआ है और करीब 60 हजार ने श्रद्धा की डुबकी लगाई।