7 जुलाई 1992 को मिला था ‘मिनी स्विट्ज़रलैंड’ का गौरव छात्रों को दी गई ऐतिहासिक जानकारी सफाई अभियान से दिया स्वच्छता का संदेश
चम्बा – भूषण गुरुंग
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खज्जियार को ‘मिनी स्विट्ज़रलैंड’ का दर्जा प्राप्त हुए आज 32 वर्ष पूरे हो गए। इस विशेष अवसर पर प्राथमिक पाठशाला खज्जियार के छात्रों ने ‘नॉट ऑन मैप’ संस्था के सहयोग से खज्जियार मैदान में सफाई अभियान चलाया और स्थानीय इतिहास से जुड़ी जानकारी प्राप्त की।
स्मरण रहे कि 7 जुलाई 1992 को स्विट्ज़रलैंड के तत्कालीन राजदूत विल्ली पी. वलेजर ने खज्जियार को मिनी स्विट्ज़रलैंड का दर्जा प्रदान किया था। इसी दिन उन्होंने स्विट्ज़रलैंड की राजधानी बर्न और खज्जियार के बीच की दूरी दर्शाने वाला बोर्ड भी यहाँ स्थापित किया था। इतना ही नहीं, खज्जियार की एक प्रतीकात्मक चट्टान को स्विट्ज़रलैंड भेजा गया था, जिसे वहाँ के राजकीय स्मारक में शामिल किया गया।
छात्रों को दी गई ऐतिहासिक जानकारी
इस मौके पर नॉट ऑन मैप संस्था के प्रतिनिधियों ने प्राथमिक पाठशाला खज्जियार के छात्रों को खज्जियार को प्राप्त अंतरराष्ट्रीय मान्यता की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी दी। छात्रों को बताया गया कि किस तरह यह छोटा सा स्थान विश्व पटल पर अपनी प्राकृतिक सुंदरता और पर्यावरणीय महत्त्व के कारण विशेष पहचान बना चुका है।
सफाई अभियान से दिया स्वच्छता का संदेश
इसके उपरांत विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर खज्जियार मैदान की सफाई की और स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया। छात्रों ने मैदान में फैले कूड़े-कचरे को उठाकर पर्यावरणीय चेतना का परिचय दिया।