चम्बा – भूषण गुरुंग
जिला चंबा का सुप्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक अंतर्राष्ट्रीय मिंजर महोत्सव इस बार 28 जुलाई से 4 अगस्त 2024 तक मनाया जा रहा है। मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिला चंबा सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों से भाग लेने वाले कलाकारों के लिए ऑडिशन की तिथि 22 से 26 जुलाई निर्धारित की गई है।
यह जानकारी जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने दी है। उन्होंने बताया कि सभी ऑडिशन राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा में आयोजित किए जाएंगे। ऑडिशन का समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक रहेगा।
एडीएम चंबा ने बताया कि 22 जुलाई को जिला चंबा के उपमंडल भरमौर तथा पांगी, 23 जुलाई को उपमंडल सलूनी व तीसा, 24 जुलाई को उपमंडल भटियात व डलहौजी, 25 जुलाई को उपमंडल चंबा तथा 26 जुलाई को जिला चंबा से बाहर के कलाकारों के लिए ऑडिशन का आयोजन किया जाएगा।
एडीएम चंबा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के आवेदन कर्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि व समय के अनुसार ही इस आडिशन में हिस्सा लें।