चम्बा – भूषण गुरुंग
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में बाहरी राज्यों से आने वाले कारोबारियों के लिए राहत की खबर है। इस बार मिंजर मेले में उन्हें 13 दिन कारोबार करने का समय मिलेगा।
28 जुलाई से मेला अधिकारिक तौर पर शुरू होगा। चौगान नंबर एक सहित अन्य चौगान में मार्केट सजनी शुरू हो जाएगी। नौ अगस्त तक पूरा दिन कारोबार चलेगा। इसके बाद शाम को बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा और दस और 11 अगस्त तक चौगान से अस्थायी मार्केट को हटा दिया जाएगा।
इसके बाद चौगान नंबर एक की मरम्मत की जाएगी और 15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता समारोह के लिए मैदान का रखरखाव किया जाएगा। प्रशासन की ओर से इस तरह के निर्देश जारी करने का मकसद कारोबारियों को समय रहते मैदान को खाली करवाना है।
जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के दौरान कला केंद्र के समीप और ऐतिहासिक चौगान के मध्य में डोम लगाया जाता है। इसमें अस्थायी दुकानें तैयार की जाती हैं। इन दुकानों के जरिये बाहरी राज्यों के कारोबारी मेले में आकर कारोबार करते हैं।
चौगान नंबर चार में भी फड़ी सहित अन्य दुकानें सजाई जाती हैं। चौगान नंबर तीन में मनोरंजन के लिए झूले लगाए जाते हैं। नौ अगस्त तक मेले की सारी अस्थायी मार्केट रहेेगी। इसके बाद दस और 11 अगस्त को चौगान खाली करवा दिया जाएगा।
गौरतलब है कि अधिकारिक तौर पर मेले का समापन चार अगस्त को होगा। मेले के बाद ही कारोबार रफ्तार पकड़ता है। बहरहाल, मेले के समापन के बाद पांच दिन अतिरिक्त कारोबारियों को मिल रहे हैं।
एसडीएम चंबा अरुण शर्मा के बोल
एसडीएम चंबा अरुण शर्मा ने बताया कि नौ अगस्त तक कारोबारी कारोबार कर सकेंगे। इसी दिन शाम के समय बिजली काट दी जाएगी और दस और 11 अगस्त तक सभी चौगान खाली करवा दिए जाएंगे।