मिंजर मेला: 13 दिन सजेगा बाजार, नौ अगस्त शाम को काट दी जाएगी बिजली

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरुंग

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में बाहरी राज्यों से आने वाले कारोबारियों के लिए राहत की खबर है। इस बार मिंजर मेले में उन्हें 13 दिन कारोबार करने का समय मिलेगा।

28 जुलाई से मेला अधिकारिक तौर पर शुरू होगा। चौगान नंबर एक सहित अन्य चौगान में मार्केट सजनी शुरू हो जाएगी। नौ अगस्त तक पूरा दिन कारोबार चलेगा। इसके बाद शाम को बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा और दस और 11 अगस्त तक चौगान से अस्थायी मार्केट को हटा दिया जाएगा।

इसके बाद चौगान नंबर एक की मरम्मत की जाएगी और 15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता समारोह के लिए मैदान का रखरखाव किया जाएगा। प्रशासन की ओर से इस तरह के निर्देश जारी करने का मकसद कारोबारियों को समय रहते मैदान को खाली करवाना है।

जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के दौरान कला केंद्र के समीप और ऐतिहासिक चौगान के मध्य में डोम लगाया जाता है। इसमें अस्थायी दुकानें तैयार की जाती हैं। इन दुकानों के जरिये बाहरी राज्यों के कारोबारी मेले में आकर कारोबार करते हैं।

चौगान नंबर चार में भी फड़ी सहित अन्य दुकानें सजाई जाती हैं। चौगान नंबर तीन में मनोरंजन के लिए झूले लगाए जाते हैं। नौ अगस्त तक मेले की सारी अस्थायी मार्केट रहेेगी। इसके बाद दस और 11 अगस्त को चौगान खाली करवा दिया जाएगा।

गौरतलब है कि अधिकारिक तौर पर मेले का समापन चार अगस्त को होगा। मेले के बाद ही कारोबार रफ्तार पकड़ता है। बहरहाल, मेले के समापन के बाद पांच दिन अतिरिक्त कारोबारियों को मिल रहे हैं।

एसडीएम चंबा अरुण शर्मा के बोल

एसडीएम चंबा अरुण शर्मा ने बताया कि नौ अगस्त तक कारोबारी कारोबार कर सकेंगे। इसी दिन शाम के समय बिजली काट दी जाएगी और दस और 11 अगस्त तक सभी चौगान खाली करवा दिए जाएंगे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पंजाब में सुबह-सुबह बड़ा धमाका, जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे मजदूर

पंजाब - भूपेंद्र सिंह राजू शहर के नामी वेरका मिल्क...

सोना 3,726 रुपए सस्ता, पांच दिन में 5,677 रुपए गिरे दाम, चांदी भी रिकॉर्ड हाई से 25,000 रु. नीचे

हिमखबर डेस्क दिवाली के बाद सोना-चांदी के दाम में भारी...

पठानकोट-जोगिंद्रनगर ट्रैक पर अगले माह से रेलगाड़ियों की बहाली की उम्मीद

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के चक्की खड्ड...