मारपीट से चली गई युवक की आंख की रोशनी, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरुंग

साहब, युवक के साथ मारपीट के मामले में 1 माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मारपीट के दौरान युवक की आंख में गहरी चोट आई है जिसका उपचार चंडीगढ़ में किया गया है। उपचार के बाद अब तक आंखों की रोशनी वापस नहीं आई है।

यह बात कियाणी पंचायत के युवक के परिजनों व रिश्तेदारों ने सोमवार को एडीएम अमित मैहरा को ज्ञापन सौंपते हुए कही। इस मौके पर पीड़ित अजय कुमार ने बताया कि उसके उपचार के दौरान लाखों रुपए का खर्च आ चुका है। पुलिस ने इस बारे में एफआईआर दर्ज करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 1 माह पूर्व शादी समारोह के दौरान डीजे पर नाचते समय पुखरी पंचायत के 2 युवकों ने अजय के साथ बहस और गाली-गलौच किया।

बात बढ़ती देख मौके पर मौजूद लोगों ने युवकों को आपस में भिड़ने से रोक दिया लेकिन बाइक की चाबी के हमले से अजय की आंख में गहरी चोट आ गई। युवक के द्वारा परिजनों को पूरी बात बताने के बाद पुलिस में परिजनों ने दोनों युवकों के खिलाफ शिकायत दी थी।

पीड़ित अजय कुमार ने बताया कि शनिवार को वह इंड नाला में आयोजित एक शादी समारोह में गया था। इस दौरान अभिराज और अंकुश ने उनके साथ बिना कारण बहस और गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। उन्हें गाली-गलौच करने से रोका तो उन्होंने बाद में देख लेने की धमकी भी दी। इस बारे में मैडीकल कालेज में मैडीकल भी किया गया है।

ये रहे उपस्थित

एडीएम चम्बा अमित मैहरा का कहना है कि मारपीट करने के बारे में मामले की शिकायत के बारे में पुलिस से जांच तेज करने को कहा गया है, ताकि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

जिला प्रशासन की पहल पर बाल आश्रमों के बच्चों ने समझी सेना भर्ती की प्रक्रिया

जिला प्रशासन की पहल पर बाल आश्रमों के बच्चों...

श्री कृष्णा वेलफेयर क्लब बस्सी द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

स्वारघाट - सूभाष चंदेल पंजाब सीमा के साथ लगती ग्राम...