भाम्बला- नरेश कुमार
उपमंडल सरकाघाट के तहत पड़ते कस्बा भाम्बला चौक में गत शुक्रबार की रात को मामूली कहा सुनी के बाद हुई मारपीट के चलते एक युबक गंभीर रूप से घायल हो गया था ! और बह युबक घायल अबस्था में सडक के किनारे पड़ा हुआ था !
जिसे सुबह के समय स्थानीय दुकानदारों ने देखा और घायल युबक को 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थय केंद्र बल्द्वाडा ले जाया गया ! जहाँ से डॉक्टरों ने पुलिस थाना बल्द्वाडा को सुचना दी ! पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायल युवक के बयान लिए ! युवक ने बताया की गत रात्री को उसके साथ दो लोगों ने मारपीट की है !
डॉक्टरों ने घायल युबक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के लिए रेफर कर दिया ! जहाँ पर घायल युबक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया !
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक रवि कुमार निवासी कज्याँण तहसील घुमारवीं उम्र 26 वर्ष जो ग्राम पंचायत भाम्बला के गाँव रर्मेहडा में अपनी नानी के पास रहता था ! उसके साथ भाम्बला चौक में गत शुक्रबार को झगडा हुआ था ,पुलिस को दिए वयान में उसने दो लोगों के नाम लिए थे ! परन्तु पुलिस की जांच पड़ताल में तीन लोगों के नाम सामने आये है !
पुलिस ने तीनों आरोपियों में से एक आरोपी संजीव कुमार निवासी बही डाकघर भाम्बला जो हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम सरकाघाट के डिपो में बस चालक है ! उसने स्वय पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया !
समाचार लिखे जाने तक दूसरा आरोपी संसार चंद निवासी बही जो सुलपुर बही में डिपो संचालक है को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ! जबकि तीसरे आरोपी की तलाश अभी जारी है !
पुलिस द्धारा मृतक रवि कुमार के शव का मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है ! सरकाघाट डी एस पी तिलक राज ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेने की पुष्टि की है !