पांगी, धर्म नेगी
हिमाचल प्रदेश को शिव भूमि के नाम से जाना जाता है। सावन मास में समस्त प्रदेश में भक्त शिव दर्शन व पूजापाठ करने पहाड़ों की ओर जाते हैं। पांगी की पीरपंजाल की पहाडिय़ों में उत्तर-पूर्व में पहाड़ी पर उभरे शिवलिंग के रूप में शिव दर्शन किए जाते हैं।
पांगी की ग्राम पंचायत हुडान के शिंकलधार में उत्तर-पूर्व दिशा में शिव परिवार के प्रतिरूपों के दर्शन करने और शिव कृपा पाने के लिए सावन मास में स्थानीय लोगों के अतिरिक्त देश-प्रदेश से सैकड़ों श्रद्धालु शिंकलधार में पहुंच रहे हैं। मान्यता है कि मान्यता है कि भगवान शिव व पार्वती ने यहां खाना बनाया था।