सोलन, 12 जून – रजनीश ठाकुर
मां शूलिनी मेला-2024 की सांस्कृतिक संध्याओं में लोक कलाकारों के चयन के लिए ऑडिशन 12 जून से 14 जून, 2024 तक आयोजित किए जा रहे हैं। अतिरिक्त उपायुक्त एवं मेला अधिकारी, अध्यक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति अजय यादव ने बताया कि जिला भाषा अधिकारी की देखरेख में यह ऑडिशन नगर निगम सोलन के हॉल में आयोजित किए जा रहे हैं।
अजय यादव ने कहा कि ऑडिशन के लिए लोक कलाकारों व सांस्कृतिक दलों से 11 जून, 2024 तक आवेदन मांगे गए थे। उन्होंने कहा कि जिन लोक कलाकारों ने अंतिम तिथि तक आवेदन किए हैं, केवल उन्हीं के ऑडिशन लिए जाएंगे और इस तिथि के उपरांत प्राप्त किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
ऑडिशन के लिए चयन समिति का गठन जिला भाषा अधिकारी के माध्यम से किया गया है और इसमें संगीत विधा से जुड़े लोगों को शामिल किया गया है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से आग्रह किया है कि वे ऑडिशन प्रक्रिया के सुचारू संचालन में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।