अधिशाषी अभियंता ज्वाली को मांगों से संबंधित विद्युत बोर्ड पेंशनर फोरम ज्वाली यूनिट के प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा मांगपत्र
ज्वाली – अनिल छांगू
विद्युत बोर्ड पेंशनर फोरम ज्वाली यूनिट का प्रतिनिधिमंडल यूनिट प्रधान राम लोहिया की अध्यक्षता में अधिशाषी अभियंता इंजीनियर राजीव पात्रवाल से उनके कार्यालय में मिला और उन्हें पेंशनरों की मांगों से संबंधित मांग पत्र सौंपा।
मांग पत्र में पहली जनवरी 2016 से लेकर 31मार्च 2022 के दौरान रिटायर हुए विद्युत पेंशनरों को संशोधित वेतनमानों की बकाया राशि का 50 हजार रुपए की किश्त प्रदान करना और रिवाज ग्रेच्युटी की बकाया राशी का 20 प्रतिशत भुगतान करना, पेंशनरों की आज दिन तक पेंशन रिवाइज नहीं हुई है उसे रिवाइज करना, बकाया मेडिकल बिलों का भुगतान करना, पेंशनरों को आई कार्ड उपलब्ध करवाना शामिल रहा।
अधिशाषी अभियंता राजीव पात्रवाल ने एक महीने के अंदर-अंदर पेंशनरों की मांगों को पूरा करने का विश्वास दिलाया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर यूनिट सचिव रमेश चौधरी, कोषाध्यक्ष रोशन चौधरी, सेक्रेटरी कर्म सिंह मिन्हास, सचिव रमेश चंद, सहायक अभियंता गुरबचन सिंह गोरा, सुखदेव सिंह धीमान, मदन धीमान, चैन सिंह पठानिया, मिलाप सिंह ठाकुर, किशन कुमार, राय सिंह, और पवन मोहल मौजूद रहे।