माँगो को लेकर पीपल्स वेलफेयर सोसाइटी डबरोग ने विधायक को सौंपा मांग पत्र
मंडी – अजय सूर्या
पीपल्स वेलफेयर सोसाइटी डबरोग का प्रतिनिधि मंडल सोसाइटी के अध्यक्ष श्री कृष्ण चंद ठाकुर जी की अध्यक्षता में आज माननीय विधायक चंद्रशेखर जी से मिला।
प्रतिनिधि मंडल ने सीवरेज, स्ट्रीट लाइट्स, अनुसूचित जाति बस्ती बेइंनाला डबरोग में एंबुलेंस रोड का निर्माण, राजकीय प्राथमिक पाठशाला डबरोग से त्रिवेणी घाट मंदिर व जोहड़ मोड तक निर्माणाधीन रास्ते के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाने बारे, बस स्टैंड सरकाघाट से बरच्छवाड़ कॉलेज तक फुटपाथ का निर्माण करने, जरूरत के हिसाब से सड़क में स्पीड ब्रेकर लगाने, गांव में सामुदायिक भवन एवं महिला मंडल भवन का निर्माण करने, गांव में बिजली की रास्ते में पड़ी तारों को बिजली पोल्ज़ के माध्यम से बिछाने व डालने के कार्य को लेकर, बस स्टॉपेज डबरोग में सार्वजनिक शौचालय व रेन शेल्टर का निर्माण करने संबंधित मांगों को लेकर उन्हें मांग पत्र सौंपा।
जिस पर विधायक महोदय ने बहुत ही सकारात्मक व संतोष जनक तरीके से प्रतिनिधिमंडल से लंबी चर्चा की तथा संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। हम उम्मीद करते हैं कि संबंधित विभाग व अधिकारी उन जरूरी दिशा निर्देशों की पालना करेंगे तथा गांव की समस्याओं का निदान करने में सहयोग करेंगे।

