ज्वाली – शिवू ठाकुर
उपमंडल ज्वाली के अधीन लुधियाड़ पंचायत में महावीर युवक मंडल द्वारा ठंडे मीठे पानी की छबील लगाई गई। जिसमें दर्जन भर सेवादारों ने दिनभर सड़क से गुजरने वाले वाहनों को रोककर ठंडा पानी, हलवा, तरबूज आदि पिलाया और बांटा।
छबील को सुबह सात बजे से प्रारंभ कर दोपहर तीन बजे तक लगाया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों के साथ साथ सैकड़ों लोगों कि प्यास बुझाई गई।
वहीं महावीर युवक मंडल प्रधान रतीक्ष कुमार ने कहा कि ज्येष्ठ माह की भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल जीव को पानी पिलाना उसे नया जीवन देने के समान है। वहीं वही बुद्धिजीवियों ने कहा कि गर्मी के मौसम में लोगों को जगह जगह प्याऊ लगानी चाहिए। साथ में जीव जंतुओं के लिए पानी की व्यवस्था करनी चाहिए।
गर्मी के मौसम में यदि किसी व्यक्ति को ठंडे पानी की बूंद भी मिल जाए तो वह अमृत समान है। हर एक मनुष्य को अपनी मेहनत की कमाई में से कुछ पैसा धर्म के कार्यों में अवश्य लगाना चाहिए ताकि उन्हें गर्मी में प्यासे को पानी पिलाने का फल प्राप्त हो सके।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर महावीर युवक मंडल के प्रधान रतीक्ष कुमार, रजत, पवन, शशी कुमार, चैन गुलेरिया, रोहित खान, नीतीश, अनुज, गोलू, विपन, जोगल बाबा, वेद प्रकाश, जगजीत गुलेरिया, जनक, अमित, अंशु, विक्कू, चमेल ठाकुर, हरनाम, धरमू, प्रवेश कुमार, अजय, संजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।