शाहपुर – नितिश पठानियां
राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में आज कला संकाय विभाग के विद्यार्थियों का प्रेरक प्रशिक्षण कार्यक्रम (इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम) किया गया। महाविद्यालय शाहपुर के प्राचार्य डॉ विश्वजीत सिंह ने प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि आप और हम सभी मिलकर इस बार परीक्षाओं में प्रयास करेंगे तथा हिमाचल प्रदेश में प्रथम तीन स्थानों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।
इसके साथ खेल कूद तथा अन्य गतिविधियों में भी अपने भाग लेना है जिससे आपका सर्वांगीण विकास हो सके। आप नित नए पथ पर अग्रसर होकर उच्च शिखर को प्राप्त करें यह हम सबकी मंगल कामना है।
इस अवसर पर प्रो सुरेंद्र कुमार, डॉ सतीश ठाकुर, प्रो संजीव कुमार, डॉ श्रुति शर्मा, प्रो अंजलि कुमारी, प्रो आशा शर्मा , प्रो हरीश कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। प्रो संजीव कुमार ने इ.आर. पी से सम्बंधित जानकारी भी शिक्षक, गैर शिक्षक वर्ग तथा विद्यार्थियों के समक्ष रखी और उनकी शंकाओं का समाधान किया।