शाहपुर – नितिश पठानियां
राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार के रोड सेफ्टी क्लब ने सड़क सुरक्षा और नशे में गाड़ी चलाने के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सोमवार को एक नारा-लेखन और पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।
इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं छात्र-छात्राओं को अपनी रचनात्मकता प्रदिर्शत करने का अवसर प्रदान करना था। इन अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. युवराज सिंह ने उपस्थित रहकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया एवं अपने प्रेरणादायक शब्दों से उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने समाज में योगदान देने वाली ऐसी पहलों में सक्रिय भागीदारी के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया!
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के निर्णायक प्रो. मनोज कुमार एवं प्रो. भूपेंद्र सिंह रहे, जबकि नारा लेखन प्रतियोगिता का मूल्यांकन प्रो. हाकम चंद एवं प्रो. आशा मिश्रा ने किया। इस कार्यक्रम में कुल 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया!
कार्यक्रम के दौरान पोस्टर-मेकिंग व नारा लेखन प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए। पोस्टर-मेकिंग में मीनाक्षी ने प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि नीलाक्षी ने द्वितीय तथा रिंकी व सोनिया पठानिया ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं नारा लेखन प्रतियोगिता में शुभम व मोहित ने प्रथम, शिवानी व मीना ने द्वितीय तथा अनु राणा व सोनम ने तृतीय स्थान हासिल किया!
कार्यक्रम में रोड सेफ्टी क्लब के समन्वयक प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह के साथ प्रोफेसर हाकम, प्रोफेसर मनोज, प्रोफेसर आशा मिश्रा, श्री नरेश कुमार तथा श्री वेद राम ने भाग लिया। उनकी उपस्थिति ने छात्रों को प्रेरित किया और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए कॉलेज की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को जलपान परोसा गया, जिससे कार्यक्रम का माहौल खुशनुमा और संवादात्मक हो गया।