मंडी – अजय सूर्या
पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सीएम और डिप्टी सीएम सहित कांग्रेस पर तीखा जुबानी हमला बोला है। मंडी में जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम और डिप्टी सीएम सहित कुछ कांग्रेसी महाकुंभ में स्नान तो कर आए लेकिन अपनी सनातन विरोधी सोच को नहीं बदल सके।
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस हमेशा ही सनातन का विरोध करती रही है। अभी हाल ही में संपन्न हुए महाकुंभ को लेकर भी कांग्रेसियों की तरफ से तरह-तरह की टिप्पणियां की गई।
सीएम और डिप्टी सीएम सहित कुछ कांग्रेसी महाकुंभ में स्नान के बाद भी वही कारनामे कर रहे हैं जो सनातन विरोधी हैं। मंदिरों से प्रदेश सरकारों द्वारा जब भी पैसा लिया गया तो उसे सीएम रिलीफ फंड में ही लिया गया।
जिसके माध्यम से गरीबों, दीन-दुखियों और आपदा प्रभावितों की मदद की गई, लेकिन यह प्रदेश के इतिहास में पहली बार है कि अब विभाग चलाने के लिए भी मंदिरों से पैसा मांगा जा रहा है।
जयराम ठाकुर ने डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री पर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग डिप्टी सीएम के पास है।
उन्हीं के विभाग के सचिव ने नोटिफिकेशन जारी की है जिसमें स्पष्ट तौर पर मंदिरों से पैसा लेने के बारे में लिखा गया है। लेकिन अब डिप्टी सीएम इस बात से मुखर रहे हैं।
जयराम ने पूछा कि क्या यह नोटिफिकेशन डिप्टी सीएम को नजरअंदाज करके सीएम ने जारी करवाई है। उन्होंने कहा कि देवी-देवताओं के खजाने में श्रद्धा के नाम पर जो पैसा इकट्ठा हुआ है उसे लेकर भी जिस तरह से कांग्रेसी नेता झूठ बोल रहे हैं वो एक तरह से पाप ही है।