लंज – निजी संवाददाता
32 मील रानीताल मार्ग पर मनेई के समीप पिछले कल देर रात बड़ा हादसा पेश आया है। जिसमें एक कार मनेई के समीप तीखे मोड़ पर पलट गई और गहरे नाले में गिर गई।
जानकारी के मुताबिक के पंजाब नंबर की कार लंज से 32 मील की ओर जा रही थी कि मनेई के समीप तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराने के बाद गहरे नाले में गिर गई। कर में 5 लोग सवार थे जिनमें 2 बच्चे थे। गनीमत यह रही कि हादसे में सवारों को मामूली चोटें आई है।
वहीं दुर्घटना के बाद कार सवार गाड़ी के पिछले शीशे तोड़कर बाहर निकाले गए। वहीं एक राहगीर ने हादसे की सूचना पुलिस चौकी लंज को दी व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को नगरोटा सुरियाँ अस्पताल भेजा।
गाड़ी में सवार अमृतसर के वताए जा रहे हैं। जोकि चिंतपूर्णी व बगलामुखी के दरबार मे परिवार सहित माथा टेक कर अपने घर अमृतसर जा रहे थे कि देर रात ये हादसा हो गया।