लंज – निजी संवाददाता
राजकीय महाविद्यालय लंज के बच्चों को अब कालेज में ही ठंडा पानी पीने को मिल जाए। इसके लिए मनेई पंचायत की बीना देवी ने लंज कालेज में अपने पति स्वर्गीय रूमेल सिंह की याद में लंज कालेज प्रशासन को वाटर कूलर भेंट किया है।
बीना देवी द्वारा वाटर कूलर भेंट करने पर कालेज के प्रचार्य संजय शर्मा, पीटीए प्रधान रेखा चौधरी, विनोद चौधरी, जन्म सिंह गुलेरिया, व्यापार मंडल प्रधान नसीव सिंह राणा सहित बहुत से लोगों ने आभार प्रकट किया है।