मनीमहेश यात्रा के चलते तुनूहट्टी में पुलिस मुस्तैद
चम्बा – भूषण गुरूंग
जिला चंबा का पहले प्रवेश द्वार कहलाए जाने वाला चेक पोस्ट तूनुहट्टी में आज राज्य गुप्तचर इकाई चम्बा व भटियात के कर्मचारियों द्वारा पुलिस चैक पोस्ट तुनूहट्टी में तैनात कर्मचारियों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से नाकबंदी की।
नाकाबंदी के दौरान बाहर से चम्बा की तरफ आने व चम्बा से बाहर की ओर जाने बाले वाहनों को गहन चेकिंग किया गया। क्योंकि इस समय जिला चंबा के मनीमहेश में बाबा भोले की यात्रा के चलते यात्रियों की सुविधा के लिए जिला के प्रवेश द्वार में उनको पूरी तरह से गहन चेकिंग की जा रही।
यात्रा अभी पूरी तरीके से शुरू नहीं हुई फिर भी चेक पोस्ट के पुलिस अधिकारी ब स्टाफ के लोग मनीमहेश के यात्रा में जाने वाले श्रृद्धाओं भारी बरसात के चलते लोगों को पूरी तरह से मार्गदर्शन किया जा रहा है।
बाहर से आने वाला श्रद्धालुओं को रेनकोट टॉर्च व अन्य जरूरी चीजों के साथ साथ गाड़ी के जरूरी कागजात हेलमेट आदि लगाकर गाड़ी में सफर करने के लिए लोगों जागरूक किया जा रहा है। ताकि रास्ते में किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना।
डीएसपी भटियात योगराज सिंह के बोल
जब इस बाबत डीएसपी भटियात योगराज सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि 16 अगस्त से पूरी तुरह से शुरू होने जा रही है। जिसके चलते तूनुहट्टी चेक पोस्ट में पुलिस की तैनाती बड़ा दी जायेगी ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को कोई समस्याओं का सामना न करना पड़े और सभी लोगों को पूरी तरह से चेकिंग के बाद ही यात्रा पर जाने की अनुमति दि जाएगी।

