हिमखबर डेस्क
कुल्लू जिला के मनाली में एक युवती के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर दिल्ली के द्वारिका में जीरो एफआईआर हुई है। द्वारिका के डिप्टी कमिश्नर के पत्र पर कुल्लू पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार एक युवती ने आरोप लगाया है कि वह शुभम गिल से काॅलेज के समय में मिली थी। आरोपी ने युवती को शादी का झांसा दिया तथा उसके बाद वह उसे मनाली लेकर आया। वर्ष 2015 में मनाली में आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया।
इसके बाद 2023 तक आरोपी युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। अब आरोपी ने युवती के साथ शादी करने से इंकार कर दिया है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया है।
एसपी कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन के बोल
एसपी कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि द्वारिका से आए पत्र के आधार पर पुलिस ने मनाली में भी केस की छानबीन शुरू कर दी है।